scriptमाना एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए लगेंगे नए मशीन, यह हाइटेक सिस्टम होगा आधार कार्ड से लिंक | Biometric Control Access System install in Mana airport for security | Patrika News
रायपुर

माना एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए लगेंगे नए मशीन, यह हाइटेक सिस्टम होगा आधार कार्ड से लिंक

माना एयरपोर्ट में नई सुरक्षा प्रणाली,मशीन करेगी पहचान, तभी खुलेगा दरवाजा, दूसरे विभागों में जाने पर भी रोक

रायपुरJul 29, 2018 / 08:51 am

Deepak Sahu

mana airport

माना एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए लगेंगे नए मशीन, यह हाइटेक सिस्टम होगा आधार कार्ड से लिंक

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में अब तक बॉयोमेट्रिक कंट्रोल एक्सेस सिस्टम का उपयोग उपस्थिति दर्ज कराने के लिए होता आ रहा है, लेकिन अब सुरक्षा की दृष्टि से नई प्रणाली लागू की जाएगी, जिसमें मशीन के पहचाने बिना अधिकारी-कर्मचारियों की एंट्री टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर नहीं होगी, वहीं किसी भी अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को अन्य विभाग में जाने की एंट्री नहीं होगी। इसके लिए हर विभाग में बॉयोमेट्रिक कंट्रोल एक्सेस सिस्टम का कनेक्शन विभागों के दरवाजे से किया जाएगा। मशीन के पहचानने के बाद भी विभाग का दरवाजा खुलेगा।

वर्तमान में यहां हाजिरी के लिए बॉयोमेट्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब प्रवेश द्वार को इससे कनेक्ट किया जाएगा। माना एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के लगभग 20 अलग-अलग विभागों में यह व्यवस्था लागू होगी। एयरपोर्ट में सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने चार एयरपोर्ट का चयन किया गया है, जिसके बाद देश के सभी एयरपोर्ट में यह व्यवस्था लागू होगी।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पहले से सुदृढ़ और डिजिटल करने के लिए देश के चार एयरपोर्ट का चयन किया गया है, जिसमें रायपुर भी शामिल हैं। टर्मिनल बिल्डिंग में बॉयोमेट्रिक कंट्रोल एक्सेस सिस्टम की पूरी कार्ययोजना के लिए सर्वे अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा।

Home / Raipur / माना एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए लगेंगे नए मशीन, यह हाइटेक सिस्टम होगा आधार कार्ड से लिंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो