साल 2013 की बात है तब नोएडा की सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल महीनों तक लाइमलाइट में रही। इस दौरान वो बालू माफिया के खिलाफ़ कार्रवाई, सस्पेन्शन और वापस बहाली को लेकर नेशनल हेडलाइन बन गई थी। इस घटना के 9 साल बाद अब उनकी लाइफ पर एक बायोपिक बनने का ऐलान हुआ। ऐसा पहली बार है जब किसी सर्विंग ऑफिसर पर बायोपिक बन रही। फ़िल्म का टाइटल दुर्गा शक्ति होगा। बायोपिक को सुनीर खेत्रपाल प्रोड्यूस करने वाले है। डाइलॉग के साथ डीटेल स्क्रिप्ट रेडी हो चुकी है। फ़ीमेल लीड रोल में किसे लिया जाएगा ये जल्द ही फाइनल हो जाएगा। बायोपिक साल 2022 के अंत तक रिलीज हो जाएगी।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दुर्गा शक्ति नागपाल
आपको बता दें कि लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दुर्गा शक्ति नागपाल का जन्म 25 जून, 1985 को रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुआ था। दिमाग से मेधावी और मिजाज से तेज तर्रार दुर्गा नागपाल ने पहले कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया था लेकिन उनका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा था और इसके लिए इन्होंने जी-तोड़ मेहनत की और अपने लक्ष्य को हासिल भी किया। साल 2008 में वो IRS चुनी गईं थी लेंकिन इससे वो संतुष्ट नहीं हुई और इसके बाद उन्होंने फिर से एग्जाम दिया और उनका चयन IAS के लिए हुआ। उनकी पहली पोस्टिंग मोहाली थी, उस साल इन्होंने मेरिट लिस्ट में 20वां स्थान हासिल किया था।
Embrace the feeling of first love with #PehliBaar! Song releasing on 29th April. Stay tuned. #tseries @TSeries @javedali4u @RochakTweets @kumaarofficial #DeekshaKaushal @pannusartaj pic.twitter.com/BIEplOswko
— Abhishek Singh (@Abhishek_asitis) April 27, 2022
दुर्गाशक्ति नागपाल के पति अभिषेक सिंह आइएएस के साथ ऐक्टर भी हैं। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो का नाम पहली बार है। इस दौरान उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अभिषेक की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। इसके अलावा वो कहीं और म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। हाल ही में जो वीडियो लॉन्च हुआ है उसमें अभिषेक दीक्षा कौशल के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। विडियो के अलावा उनकी आईएएस वाइफ के कामों की सुर्खियों के चलते अब मूवी भी बनने जा रही है।