scriptसरकार को घेरने भाजपा बना रही रोडमैप, कई मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन की तैयारी | BJP is working for assembly 2023,roadmap to attack chhattisgarh congre | Patrika News

सरकार को घेरने भाजपा बना रही रोडमैप, कई मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन की तैयारी

locationरायपुरPublished: Jun 20, 2021 09:31:53 pm

Submitted by:

CG Desk

– पूर्व मंत्री मूणत ने की थी पीएम मोदी से लिखित शिकायत, पहले रायपुर में ही थी प्रदर्शन की तैयारी पर इसे प्रदेश स्तरीय आंदोलन बनाएगी भाजपा।

bjp_1.jpg
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा हर तरफ से सरकार को घेरने की तैयारी में लगी है। रायपुर में बीजेपी कोर ग्रुप और कार्यसमिति की बैठकें हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम रमन सिंह दिल्ली दौरा कर रहे हैं। पूर्व सीएम रमन आज सुबह दो दिनों के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन 2023 की लेकर चर्चा करेंगे।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
छत्तीसगढ़ की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वे आज 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से चर्चा करेंगे। जिसमें आने वाले दिनों की कार्य योजना के विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मिशन 2023 (Mission 2023) को लेकर सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि संगठन की बैठक (BJP Meeting) में जिन राज्यों में आगामी चुनाव होते हैं, उससे संबंधित चर्चाएं होती ही हैं। ये बैठक दो से तीन घंटे चलेगी। वहीँ रायपुर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश शनिवार को रायपुर पहुंचे। महामंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम , विष्णुदेव साय, पवन साय मौजूद हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो