scriptIT की गाड़ियों की जब्ती पर सरोज पांडेय ने CM पर कसा तंज, बोलीं – पुलिस दिन में भी इतनी तत्परता दिखाती तो… | BJP leader attack on Chhattisgarh cm over income tax vehicle seized | Patrika News
रायपुर

IT की गाड़ियों की जब्ती पर सरोज पांडेय ने CM पर कसा तंज, बोलीं – पुलिस दिन में भी इतनी तत्परता दिखाती तो…

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने राज्य पुलिस द्वारा आयकर विभाग की गाड़ियों को जब्त किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर साधा निशाना है।

रायपुरFeb 28, 2020 / 05:02 pm

Ashish Gupta

BJP MP Saroj Pandey

BJP MP Saroj Pandey

रायपुर. छत्तीसगढ़ में छापेमारी के बाद आयकर विभाग की गाड़ियों को रायपुर पुलिस द्वारा जब्त किए जाने को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय (Saroj Pandey) ने राज्य पुलिस द्वारा आयकर विभाग की गाड़ियों को जब्त किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bupesh Baghel) पर साधा निशाना है।
सांसद सरोज पाण्डेय ने ट्वीट कर लिखा, जिस तत्पर्ता से रायपुर पुलिस ने रात एक बजे नगर की सुनसान सड़कों पर नो पार्र्किंग के नाम पर वाहन जब्त किया अद्वितीय है। भूपेश बघेल पुलिस दिन में भी इतनी तत्पर्ता दिखाए तो शहरों में कभी जाम नहीं लगे। आखिर ऐसा क्या हो गया कि तुरंत चालान का भुगतान न लेकर सभी गाड़ी थाने ले गए। अद्भुत है।
saroj_pandey.jpeg
दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों की लगभग 20 गाडिय़ां जब्त कर ली। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आयकर विभाग के अफसर कार्रवाई के लिए इन्हीं गाड़ियों से निकलने वाले थे। ये सभी गाडिय़ां यहां टूर एंड ट्रैवेल वालों की गाड़ियां थी, जिन्हें आयकर विभाग ने 3 दिन के लिए वाहनों को बुक किया है। हालांकि आयकर विभाग से तनातनी को लेकर राज्य पुलिस साफ इनकार कर रही है।
पुलिस ने बताया, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रवास को देखते हुए वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए रायपुर में चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए है। इसी उद्देश्य से गुरुवार रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। रात 2 बजे 19 संदिग्ध गाड़ियां नो पार्र्किंग जोन में खड़ी थी।
पूछताछ करने पर वाहन चालकों द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया जिसके कारण वाहनों को पुलिस लाइन में लाया गया और नियमानुसार मोटरयान अधिनियम के तहत करवाई की गई है और वाहनों को छोड़ दिया गया है। कोई भी शासकीय जांच एजेंसी ने इस बाबत हमसे संपर्क नहीं किया है और ना ही सूचना दी है कि ये उनकी गाड़ियां है।

Home / Raipur / IT की गाड़ियों की जब्ती पर सरोज पांडेय ने CM पर कसा तंज, बोलीं – पुलिस दिन में भी इतनी तत्परता दिखाती तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो