scriptअटल की अस्थि कलश को लेकर रायपुर पहुंचे धरमलाल कौशिक, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ | BJP president Dharamlal Kaushik reach raipur start Atal Kalash yatra | Patrika News

अटल की अस्थि कलश को लेकर रायपुर पहुंचे धरमलाल कौशिक, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

locationरायपुरPublished: Aug 23, 2018 12:03:57 pm

अटल की अस्थि कलश को लेकर रायपुर पहुंचे धरमलाल कौशिक, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

CG News

अटल की अस्थि कलश को लेकर रायपुर पहुंचे धरमलाल कौशिक, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

रायपुर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को लेकर भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। इस कलश यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। आम जनता के दर्शन के लिए अस्थि कलश को एकात्म परिसर में भी रखा जाएगा।
इससे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक को दिल्ली में सौंपा। भाजपा अध्यक्ष कौशिक अटल आस्था कलश को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को देश के विभिन्न राज्यों की 100 नदियों में प्रवाहित करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को बुधवार को सौंपा गया। इस मौके पर पार्टी के पुराने दफ्तर में पीएम मोदी ने बीजेपी के राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अध्यक्षों को पूर्व पीएम के अस्थि कलश सौंपे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी मौजूद थे।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा विवेकानंद हवाई अड्डे से माना चौक, टेमरी, फण्डहर, राम मंदिर से होते हुए तेलीबांधा पहुंचेगी। यात्रा श्यामनागर, भारतमाता चौक, रानी शक्ति मंदिर चौक, श्याम प्लाजा से मरही माता मंदिर होते एकात्म परिसर लाया जाएगा जहां अटल अस्थि कलश के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों के लिए अस्थि कलश रवाना किए जाएंगे। सभी जिलों व मंडलों में सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।
टाउन हॉल में कल कर सकते हैं दर्शन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश 23 अगस्त को दर्शनार्थ टाउन हॉल में सुबह 9 से 11 बजे तक रखा जाएगा। इसके उपरांत अटल कलश यात्रा टाउन हॉल से प्रारंभ होकर जयस्तम्भ चौक, शारदा चौक, आजाद चौक, आमापारा चौक होकर लाखेनगर पहुंचेगी। वहां से बूढ़ेश्वर चौक, श्याम टाकिज से होते हुए बिजली ऑफिस चौक से होते हुए सिद्धार्थ चौक पहुंचेगी। वहां से पचपेड़ी नाका, देवपुरी, शदाणी दरबार होते माना बस्ती लाई जायेगी। वहां से यात्रा राजिम त्रिवेणी के लिए रवाना होगी। जहां अटल अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो