scriptप्रदेश सरकार के असंवेदनशीलता से कोरोना संक्रमितों को चौतरफा आर्थिक मार, सरकार झूठे दावे करके ज़मीनी सच्चाई से मुँह चुरा रही: भाजपा | BJP president statement against Congress govt in rising Covid cases | Patrika News

प्रदेश सरकार के असंवेदनशीलता से कोरोना संक्रमितों को चौतरफा आर्थिक मार, सरकार झूठे दावे करके ज़मीनी सच्चाई से मुँह चुरा रही: भाजपा

locationरायपुरPublished: Sep 17, 2020 11:08:28 pm

Submitted by:

CG Desk

– जनता की जान से खिलवाड़ को रोकने में विफल प्रदेश सरकार के लिए ये हालात चुल्लूभर पानी में डूब मरने के लिए काफी हैं- निजी लैब और अस्पतालों की मनमानी से टेस्ट और इलाज के नाम पर कोरोना संक्रमितों पर पड़ रही चौतरफा आर्थिक मार – हालात प्रदेश सरकार के काबू में अब नहीं रह गए और राहत के तमाम दावे कोरी सियासत ही साबित हो रही हैं : साय

vishnudev_sai.jpg
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जाँच और उपचार में मची लूट के साथ ही अब ‘रेमडेसिवीर’ (इंजेक्शन) की कालाबाज़ारी पर अंकुश पाने में राज्य सरकार की लापरवाही पर तीखा हमला बोला है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार न तो कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को रोक पा रही है और न ही कोरोना के नाम पर लूट और कालाबाज़ारी पर काबू कर पा रही है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार के असंवेदनशीलता के चलते प्रदेश के कोरोना संक्रमितों को चौतरफा आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है और प्रदेश सरकार रोज़ झूठे दावे करके ज़मीनी सच्चाई से मुँह चुरा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि जबसे प्रदेश में निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों के इलाज की अनुमति दी गई है, कोरोना मरीज जाँच और उपचार के नाम पर क़दम-क़दम पर लूटे जा रहे हैं और अब तो हद हो गई है कि कोरोना संक्रमितों के सामने ‘रेमडेसिवीर’ (इंजेक्शन) का संकट खड़ा हो गया है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलता के चलते अब लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। जीवनरक्षक माने जा रहे इस इंजेक्शन की कीमतें आसमान छू रही हैं और इंजेक्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका कृत्रिम अभाव पैदा कर इस इंजेक्शन की खुलेआम कालाबाज़ारी हो रही है और लोगों को 24सौ रुपए का यह इंजेक्शन 07 से 08 हज़ार रुपए में खऱीदना पड़ रहा है। श्री साय ने कहा कि कोरोना से मौतों के बढ़ते आँकड़ों से भयभीत एवं चिंतित लोग अपना सबकुछ दाँव पर लगाने को विवश हैं। लोगों की जान से हो रहे इस खिलवाड़ को रोक पाने में विफल साबित हो रही प्रदेश सरकार के लिए ये हालात शर्म से चुल्लूभर पानी में डूब मरने के लिए काफी हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश सरकार अब शर्मनाक विफलता का सामना कर रही है। एक तरफ प्रदेश सरकार लोगों को राहत पहुँचाने के खोखले दावे कर रही है, दूसरी तरफ निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को इलाज की राशि अग्रिम तौर पर जमा करने बाध्य किया जा रहा है। एडवांस राशि जमा नहीं कराने पर कोरोना संक्रमितों को बिना इलाज किए लौटाया जा रहा है। बिलासपुर के दो निजी अस्पतालों में इस तरह की शिकायतें सामने आने के मद्देनजऱ श्री साय ने कहा कि प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों के इलाज की अमूमन यही दशा है। प्रदेश में कोरोना की जाँच को लेकर अब तक कोई एक निश्चित दर तय कर पाने में भी सरकार विफल रही है और इसका नतीजा यह हो रहा है कि निजी लैब और अस्पताल कोरोना की जाँच के नाम पर भी खुलेआम लूट मचाए बैठे हैं। श्री साय ने कहा कि आईएमए और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में कोरोना टेस्ट 24सौ रुपए में करने पर जो सहमति बनी थी, प्रदेश सरकार उसका भी पालन नहीं कराके लूट के इस खेल को बेखटके चलने दे रही है। कोरोना टेस्ट की जो दर राजस्थान में 12सौ रुपए तय हुई है, उससे दुगुनी दर छत्तीसगढ़ में तय करने का आधार क्या था? टेस्ट के नाम पर 31-32 सौ रुपए किसके संरक्षण में वसूले जा रहे हैं?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि हालात प्रदेश सरकार के काबू में अब नहीं रह गए हैं और अब राहत देने के उसके तमाम दावे कोरी सियासत ही साबित हो रही हैं। रायपुर संभाग के कमिश्नर को कोरोना की जाँच और इलाज के नाम पर मची लूट नजऱ आ रही है और वे अपने स्तर पर कलेक्टर्स को तलब कर इसकी जानकारी ले रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को इन मामलों की सुध लेने की ज़रूरत तक महसूस नहीं हो रही है! श्री साय ने कहा कि रोज़ कोरोना संक्रमितों और उससे हो रही मौतों के बढ़ते आँकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश सरकार इस महामारी के सामने घुटने टेक चुकी है और लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। प्रदेश में कोरोना रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है और प्रदेश का हर व्यक्ति इन दिनों भय और चिंता के साए में जीने को मज़बूर नजऱ आ रहा है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 70,777 और इससे होने वाली मौतों का आँकड़ा 588 पार होना इस आशंका और चिंता को और बढ़ा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश कितने भयावह दौर का सामना करने विवश होगा!
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो