scriptछत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की जीत, रायपुर जिले में कांग्रेस का नही खुला खाता, देखें फोटोज | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की जीत, रायपुर जिले में कांग्रेस का नही खुला खाता, देखें फोटोज

छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की जीत, रायपुर जिले में कांग्रेस का नही खुला खाता, देखें फोटोज

रायपुरDec 03, 2023 / 09:34 pm

Trilochan Das Manikpuri

रायपुर@छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है।
1/8

रायपुर@छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के 35 और गोंगपा के 1 प्रत्याशी ने विजय हासिल की है।
2/8

कांग्रेस के 35 और गोंगपा के 1 प्रत्याशी ने विजय हासिल की है।

रायपुर जिले की सात सीटों में से भाजपा सभी सीटों पर काबिज हो गई।
3/8

रायपुर जिले की सात सीटों में से भाजपा सभी सीटों पर काबिज हो गई।

रायपुर उत्तर, प​श्चिम, ग्रामीण, द​क्षिण, अभनपुर, आरंग और धरसींवा में भाजपा प्रत्या​शियों ने अभूतपूर्व मतों से जीत दर्ज की।
4/8

रायपुर उत्तर, पश्चिम, ग्रामीण, दक्षिण, अभनपुर, आरंग और धरसींवा में भाजपा प्रत्याशियों ने अभूतपूर्व मतों से जीत दर्ज की।

रायपुर उत्तर प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा जीत के बाद
5/8

रायपुर उत्तर प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा जीत के बाद

द​​क्षिण प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रामसुन्दर दास को 67719 वोटों से जीत दर्ज कर अपना ही सबसे अ​धिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
6/8

दक्षिण प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रामसुन्दर दास को 67719 वोटों से जीत दर्ज कर अपना ही सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अभनपुर प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू जीत के बाद
7/8

अभनपुर प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू जीत के बाद

रायपुर प​श्चिम में जीत के बाद राजेश मूढ़त अपने समर्थकों का अ​​भिवादन करते हुए
8/8

रायपुर पश्चिम में जीत के बाद राजेश मूढ़त अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की जीत, रायपुर जिले में कांग्रेस का नही खुला खाता, देखें फोटोज

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.