रायपुर

CM भूपेश का BJP पर बड़ा हमला, संकट का समय है अफवाह फैलाना बंद करे BJP

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। सर्वदलीय बैठक के बाद जिस तरह से भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई, उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया है।

रायपुरApr 17, 2021 / 12:23 pm

Ashish Gupta

बिहार में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने पटना पहुंचे CM भूपेश बघेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। सर्वदलीय बैठक के बाद जिस तरह से भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई, उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने साफ शब्दों में विपक्ष को चुनौती और नसीहत दोनों दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए नसीहत देते हुए कहा, संकट का समय है, वे अफवाह फैलाना बंद करें। वहीं चुनौती देते हुए कहा, आरोप लगाने से पहले आंकड़े देकर बताएं कि कौन सा भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ से बेहतर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इनको मिलेगी छूट

डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि, भूपेश बघेल जी कह रहे हैं उनकी सरकार का प्रबंधन सबसे अच्छा है। तभी ऑक्सीजन न मिलने से लोग दम तोड़ रहे है, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। डेडबॉडी को कचरे की गाडिय़ों, ट्रैक्टर में भरकर श्मशान लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग हैं।

Home / Raipur / CM भूपेश का BJP पर बड़ा हमला, संकट का समय है अफवाह फैलाना बंद करे BJP

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.