scriptरायपुर के लिए ब्लैक फ्राइडे: तेज रफ्तार ने ले ली चार लोगों की जान, अलग-अलग हादसे में हुई मौत | Black friday for raipur: 4 died in different road accident in Raipur | Patrika News

रायपुर के लिए ब्लैक फ्राइडे: तेज रफ्तार ने ले ली चार लोगों की जान, अलग-अलग हादसे में हुई मौत

locationरायपुरPublished: Oct 16, 2020 08:57:20 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– वाहनों (Black friday for Raipur) के रफ्तार पर पुलिस और परिवहन विभाग का कोई नियंत्रण नहीं- तेज रफ्तार के चलते अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

accident_1.jpg
रायपुर. शहर और आउटर (Black Friday for Raipur) के इलाके में वाहनों की रफ्तार पर पुलिस और परिवहन विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। तेज रफ्तार के चलते अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पहला मामला मंदिरहसौद इलाके का है। ओडिशा के बरगढ़ निवासी 27 वर्षीय मलिंग मांझी अपनी बाइक सीजी 04 एलएच 1512 से जाते समय नेशनल हाइवे में छतौना के पास तेज रफ्तार ट्रक सीजी 04 बीई 9855 ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दूसरी घटना गंज इलाके की है। बाइक से जा रहे बुजुर्ग डॉक्टर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक देवेंद्र नगर निवासी 75 वर्षीय डॉक्टर सुभाष खरे अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सांई मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। इससे उनकी मौत हो गई।
तीसरी घटना माना इलाके की है। टेमरी निवासी सुरेंद्र यादव अपनी पत्नी देवती यादव के साथ बाइक सीजी 04 एलके 8511 से घर जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस वे टेमरी चौक के पास कर एमपी 22 सीए 4690 ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे देवती की मौके पर ही मौत हो गई। सुरेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं।
चौथी घटना आरंग इलाके की है। ग्राम भानसोज पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर सीजी 04 एमए 1484 को ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक चलाया, जिससे ट्रैक्टर के आगे के हिस्से में बैठे 20 वर्षीय सुनील साहू पहिए के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो