scriptBlind Ishwari won gold in 21st National Para Athletics Championship | 21वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नेत्रहीन इश्वरी ने जीता गोल्ड | Patrika News

21वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नेत्रहीन इश्वरी ने जीता गोल्ड

locationरायपुरPublished: Mar 26, 2023 07:35:50 pm

Submitted by:

Anupam Pandey

10 से अधिक गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी ईश्वरी निषाद को गोल्डन गर्ल का सम्मान

२१वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नेत्रहीन इश्वरी ने जीता गोल्ड
२१वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नेत्रहीन इश्वरी ने जीता गोल्ड

बागबाहरा. महासमुंद जिले के बागबाहरा फर्चून नेत्रहीन विद्यालय की छात्रा ईश्वरी निषाद ने 21 वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 22,23 में सिनियर वर्ग 20 मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही नेत्रहीन बच्चों के लिये उदाहरण भी पेश किया है। 21 वां राष्ट्रीय पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 शिवाजी छत्रपति स्टेडियम वलवाडे पुणे में आयोजित किया गया। इसमेें 27 प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विजयी हुई । स्वर्ण पदक जीतकर अपने कोच एवम संस्था के डायरेक्टर निरंजन साहू के साथ लौटने पर संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा रेड कार्पेट वेलकम के साथ भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी ईश्वरी निषाद को शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है । । 10 से अधिक गोल्ड मेडल जीतने वाली इस प्रतिभावान खिलाड़ी ईश्वरी निषाद को गोल्डन गर्ल का सम्मान दिया ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.