रायपुरPublished: Nov 08, 2022 12:37:29 pm
Sakshi Dewangan
इंद्रावती नदी में सोमवार की देर शाम एक नाव पलट गई। इस हादसे में नाव में सवार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट बह गए। हालांकि, इनमें से कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचा ली, लेकिन एक फार्मासिस्ट की डूबने से मौत हो गई।
इंद्रावती नदी में नाव पलटने से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 1 फार्मासिस्ट लापता था। लेकिन अब खबर ये मिल रही है कि लापता फार्मासिस्ट का शव बरामद कर लिया गया है। अन्य 5 लोग किसी तरह बचकर निकल गए। सभी लोग इंद्रावती नदी पार स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र कोसलनार में ड्यूटी कर लौट रहे थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर इंद्रावती नदी में सोमवार की देर शाम एक नाव पलट गई। इस हादसे में नाव में सवार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट बह गए। हालांकि, इनमें से कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचा ली, लेकिन एक फार्मासिस्ट की डूबने से मौत हो गई।