Body Workout : ज्यादा वर्कआउट से शरीर पर टॉर्चर, गल रहीं हड्डियां, ऑर्गन भी कमजोर
रायपुरPublished: Sep 17, 2023 11:34:45 am
Body Workout : राजधानी के युवा इन दिनों बेहतर बॉडी के लिए एस्टेरॉइड और सप्लीमेंट का बेतरतीब इस्तेमाल कर रहे हैं।


Body Workout : ज्यादा वर्कआउट से शरीर पर टॉर्चर, गल रहीं हड्डियां, ऑर्गन भी कमजोर
रायपुर। Body Workout : राजधानी के युवा इन दिनों बेहतर बॉडी के लिए एस्टेरॉइड और सप्लीमेंट का बेतरतीब इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते शरीर को जिम में घंटों वर्क आउट करने की ताकत मिलती है। शरीर बाहर से मजबूत भी दिखता है। लेकिन, भीतरी कई ऑर्गन बुरी तरह से डैमेज हो रहे हैं। जिम के ट्रेनर भी लाभ के लालच में युवाओं को गलत जानकारी दे रहे हैं। लेकिन, इसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। आंबेडकर अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉ. वाय मल्होत्रा के मुताबिक, स्टेरॉयड्स का अधिक इस्तेमाल करना युवाओं को गंभीर मुसीबत में डाल सकता है। इसके साइड-इफेक्ट््स से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। यह जानलेवा हो सकता है।