scriptBollywood Director Anurag Basu open secret of his films | Bollywood डायरेक्टर अनुराग बसु ने खोले राज, बताया अपनी फिल्मों में क्यों रखते हैं छत्तीसगढ़ के शहरों के नाम | Patrika News

Bollywood डायरेक्टर अनुराग बसु ने खोले राज, बताया अपनी फिल्मों में क्यों रखते हैं छत्तीसगढ़ के शहरों के नाम

locationरायपुरPublished: Oct 16, 2022 04:59:47 pm

Submitted by:

CG Desk

नेशनल प्राइड: फिल्मकार अनुराग बसु बोले- यहां जो फाउंडेशन तैयार हुआ है, मुुंबई में वही निचोड़ रहा हूं, अब वक्त आ गया है छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करूं ।

anurag_basu.jpg

मेरे पैरेंट्स अच्छी छत्तीसगढ़ी बोल लेते थे। घर में कला का माहौल था। मुझे पंथी पसंद था। ददरिया भी गा लेता था। इसके अलावा और भी कई विधाएं हैं जिसे मैं जानता हूं लेकिन फिल्मों में इसका उपयोग नहीं किया। शायद यही मेरा गिल्ट है जो कहता रहा कि छत्तीसगढ़ के लिए कुछ किया नहीं तो यहां के शहरों के नाम ही रख दे। इसलिए मैं कई फिल्मों में छत्तीसगढ़ की सिटी के नाम रखता हूं। अब मुझे लगता है कि वह वक्त आ गया है जब छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करूं। यह कहा जाने-माने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु ने।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.