रायपुरPublished: Oct 16, 2022 04:59:47 pm
CG Desk
नेशनल प्राइड: फिल्मकार अनुराग बसु बोले- यहां जो फाउंडेशन तैयार हुआ है, मुुंबई में वही निचोड़ रहा हूं, अब वक्त आ गया है छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करूं ।
मेरे पैरेंट्स अच्छी छत्तीसगढ़ी बोल लेते थे। घर में कला का माहौल था। मुझे पंथी पसंद था। ददरिया भी गा लेता था। इसके अलावा और भी कई विधाएं हैं जिसे मैं जानता हूं लेकिन फिल्मों में इसका उपयोग नहीं किया। शायद यही मेरा गिल्ट है जो कहता रहा कि छत्तीसगढ़ के लिए कुछ किया नहीं तो यहां के शहरों के नाम ही रख दे। इसलिए मैं कई फिल्मों में छत्तीसगढ़ की सिटी के नाम रखता हूं। अब मुझे लगता है कि वह वक्त आ गया है जब छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करूं। यह कहा जाने-माने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु ने।