scriptयहां की इन चीजों के दीवाने हैं बॉलीवुड की हस्तियां, विदेशों से भी होती है डिमांड | Bollywood is crazy about Chhattisgarh No Chemical Rice | Patrika News

यहां की इन चीजों के दीवाने हैं बॉलीवुड की हस्तियां, विदेशों से भी होती है डिमांड

locationरायपुरPublished: Jun 23, 2018 10:20:13 am

Submitted by:

Deepak Sahu

जैविक खेती यानि नो-केमिकल। इस खेती से उपजे उत्पादों ने अब शहर के मॉल से लेकर बाजारों में जगह बना ली है।

organic farming

यहां की इन चीजों के दीवाने हैं बॉलीवुड की हस्तियां, विदेशों से भी होती है डिमांड

कृषि संचालनालय के सहायक संचालक चंदन रॉय ने बताया कि जैविक खेती में सब्सिडी के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में लक्ष्य 16650 एकड़ से बढ़ाकर 20 हजार एकड़ किया गया है, जिसके लिए लगभग 30 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। एक एकड़ में लगभग 10 हजार की अनुदान राशि दी जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो