scriptCG Budget Session: भूपेश बोले – 2 लाख किसानों का बोनस और पेंशन भी बढ़ा देंगे, केंद्र हमारे 18 हजार करोड़ तो दे | Bonus and pension of 2 lakh farmers will increased - CM in CG Budget | Patrika News

CG Budget Session: भूपेश बोले – 2 लाख किसानों का बोनस और पेंशन भी बढ़ा देंगे, केंद्र हमारे 18 हजार करोड़ तो दे

locationरायपुरPublished: Mar 04, 2021 11:41:14 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– बजट पर 2 दिन हंगामेदार चर्चा, सीएम ने दिया हर आरोप का जवाब- नेता प्रतिपक्ष कौशिक- आप खोखला छत्तीसगढ़ देकर जाएंगे- सीएम बघेल- आप पता नहीं कहां से आंकड़े लेकर आते हैं

budget_assembly_2021.jpeg
रायपुर. विधानसभा में बजट (CG Budget Session) पर सामान्य चर्चा पूरी हुई। विपक्ष के विधायकों ने एक-एक कर सरकार जमकर हमला बोला। इन सभी आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सिलसिलेवार जवाब दिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, यह सरकार 26 महीने में 36 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। सरकार प्रदेश को खोखला करके जाएगी। इस पर सीएम ने कहा कि केंद्र हमारे हिस्से के 18,000 करोड़ रुपए नहीं दे रही है। जिस दिन वह यह राशि दे देगी, 42 लाख किसानों को बोनस दूंगा और पेंशनर्स की राशि भी बढ़ा दूंगा।

गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट अब इस ऐप से हुआ और भी आसान, जानें कैसे करें इस्तेमाल

बुधवार को बजट पर सामान्य चर्चा में विधायक केशवचंद्रा, शिवरतन शर्मा, संगीता सिन्हा, धरमजीत सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने हिस्सा लिया। अंत में सीएम ने अपने भाषण में शायराना अंदाज में कहा कि ‘हम आंह भी भरते है तो हो जाते है बदनाम, वो कत्ल भी करते है तो चर्चा नहीं होतीÓ। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति केंद्र से बेहतर है। हमारी जीडीपी की दर, प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।
डॉ. रमन सिंह महान अर्थशास्त्री बनते हैं, कहते हैं कि सरकार अपनी आय से वेतन तक नहीं बांट पाएगी। मैं कहता हूं कि हमारा सारा टैक्स आप (केंद्र) ले रहो हो। हमारे हाथ-पैर बांध दिए हैं और कह रहे हैं कि दौड़ो…। सीएम ने कहा ‘अब राज्य में एलिट नहीं, बल्कि कॉमन मैन ओरिएंटेड व्यवस्था है। दिक्कत तो उनको हो रही है जिन्हें शीर्षासन करना पड़ रहा है।’

यूट्यूब से सीखा ठगी करने का तरीका फिर मुद्रा योजना के नाम पर सैकड़ों को बनाया शिकार

अध्ययन के बाद शराबबंदी पर फैसला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या आप शराबबंदी करेंगे? इस पर सीएम ने कहा कि नशा, नाश की तरफ ले जाता है। अभी कुछ राज्यों ने शराबबंदी लागू की है। इसके लिए अध्ययन नीति बनाई जाएगी। अभी वितीय स्थिति ठीक नहीं है, दिल्ली वाले पैसा भी नहीं दे रहे। हम इसे घोषणा-पत्र में लेकर आए हैं, यह हमारी मंशा है। सीएम ने कहा कि अवैध शराब छत्तीसगढ़ आई, इससे इनकार नहीं है। मगर, कार्रवाई भी हुई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो