बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल
रायपुरPublished: Dec 25, 2022 07:00:10 am
- कुदरती नजारों के बीच नववर्ष सेलिब्रेशन


बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल,बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल,बारनवापारा अभयारण्य में 15 दिन पहले ही हो गई बुकिंग फुल
दिनेश यदु @ रायपुर.नए वर्ष (new year celebration) के जश्न में भले ही अभी 7 दिन बचे हों, लेकिन अभयारण्यों में अधिकांश रिसॉर्ट व होटलें पूरी तरह बुक हो चुके हैं। इनमें बारनवापारा वन्यप्राणी अभयारण्य (Baranvapara Wildlife Sanctuary) में सैलानियों ने 15 दिन पहले ही अपने लिए बुकिंग कर लिए है। डीएफओ मयंक अग्रवाल (DFO Mayank Agarwal) ने बताया कि फिलहाल अभयारण्य में हमारे रिसॉर्ट व होटल ही नहीं, बल्कि निजी होटल भी सौ फीसदी तक बुक हो चुके हैं। बलौदाबाजार वनमंडल (Balodabazar Forest Division) में आने वाले बारनवापारा वन्यप्राणी अभयारण्य में अब 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक एक भी कमरा खाली नहीं है।
बारनवापारा में ये खास
इस अभ्यारण्य में जंगल, पहाड़ व समतल क्षेत्र में हिरण, काला हिरण, हाथी, तेंदुए, बायसन, अजगर, बार्किंग हिरन, हाइना, साही, चिंकारा, सांभर, नीलगाय, जंगली श्वान और ब्लैक बक्स के साथ कई प्रकार के पक्षियों जैसे – बगुले, बुलबुल, इरगेट्स और तोता आदि को प्राकृतिक रूप से विचरण करते देखा जा सकता है।
धार्मिक स्थल
बारनवापारा अभयारण्य के 13 किलोमीटर दूर तुरतुरिया है, जहां पर वाल्मिकी आश्रम है। ऐसी मान्यता है कि सीता अपने वनवास काल में अपने पुत्रों लव और कुश के साथ यहीं थी।