
बॉर्डर के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों की सीमाओं पर होगी नाकेबंदी, डीजीपी ने जिलों के एसपी को सख्ती बरतने का दिया निर्देश
रायपुर. प्रदेश के बार्डर के बाद अब दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की भीड़ को रोकने के लिए सीमाओं पर नाकेबंदी की जाएगी। इसके लिए पलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। उन्हें बाहर से आने वालों की जांच करने और अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है। इसके लिए जिले की सीमा और शहर से बाहर आउटर इलाकों में चेकिंग प्वाइंट बनाने और २४ घंटे जवानों को तैनात करने का आदेश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दूसरे राज्यों से अवैध रूप से प्रवेश करने और उनके जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए नाकेबंदी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य राज्यों से पैदल आने वाले प्रवासी मजदूरों को भी पकडऩे के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि नाकेबंदी के लिए बनाए गए चेक पोस्ट के बाद भी सड़कों पर लगातार वाहनों का आवागमन बढ़ रहा है।
लॉकडाउन का उल्लंघन जारी
लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले एक महीने में लगभग २००० ऐसे मामले दर्ज किए गए है। इसमें सबसे अधिक रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग जिला शामिल है। पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बाद भी प्रकरणों की संख्या को देखते स्थानीय जिला प्रशासन को सख्ती बरतने कहा गया है। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ को पूरी तरह के कोरोना मुक्त करने के लिए इसकी कवायद की जा रही है।
अनुमति लेनी पड़ेगी
आवश्यक काम से आवागमन करने वालों को परेशानी से बचाने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा पास जारी किया जाएगा। जांच के दौरान केवल पासधारी को ही आवागमन की अनुमति होगी। इस दौरान मास्क और स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
Published on:
29 Apr 2020 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
