scriptअकॉउंट हैक कर लड़की का फोटो कर दिया था वायरल, अब लगा पुलिस के हाथों | Boy viral girl pics in social media chhattisgarh | Patrika News

अकॉउंट हैक कर लड़की का फोटो कर दिया था वायरल, अब लगा पुलिस के हाथों

locationरायपुरPublished: Oct 13, 2018 06:48:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अकॉउंट हैक कर लड़की का फोटो कर दिया था वायरल, अब लगा पुलिस के हाथों

अकॉउंट हैक कर लड़की का फोटो कर दिया था वायरल

अकॉउंट हैक कर लड़की का फोटो कर दिया था वायरल

रायपुर. राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली एक युवती के फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने एक निजी कंपनी के मैनेजर को औरंगाबाद से हिरासत में लिया है।
उसके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक २६ वर्षीय युवती टाटा हिताशी कंप्यूटर में काम करती थी। वहां ब्रांच सर्विस मैनेजर के तौर संजीत मेहेर भी काम करता था। बाद में युवती ने काम छोड़ दिया।
इसके बाद सर्विस मैनेजर संजीत युवती के पिता के फेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक कर दिया। इसके बाद वहां से युवती के निजी फोटो निकालकर उसके दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दिया।संजीत ने अपनी पत्नी रश्मि के फेसबुक से यह सब किया।
राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली एक युवती के फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने एक निजी कंपनी के मैनेजर को औरंगाबाद से हिरासत में लिया है।

उसके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक २६ वर्षीय युवती टाटा हिताशी कंप्यूटर में काम करती थी। वहां ब्रांच सर्विस मैनेजर के तौर संजीत मेहेर भी काम करता था। बाद में युवती ने काम छोड़ दिया।
इसके बाद सर्विस मैनेजर संजीत युवती के पिता के फेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक कर दिया। इसके बाद वहां से युवती के निजी फोटो निकालकर उसके दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दिया।संजीत ने अपनी पत्नी रश्मि के फेसबुक से यह सब किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो