scriptछत्तीसगढ़ के बालक-बालिका खिलाड़ी गुजरात रवाना, कल उतरेंगे मुकाबले में | Boys and girls of Chhattisgarh leave for Gujarat, will compete tomorro | Patrika News

छत्तीसगढ़ के बालक-बालिका खिलाड़ी गुजरात रवाना, कल उतरेंगे मुकाबले में

locationरायपुरPublished: Feb 14, 2020 01:37:04 am

Submitted by:

Yagya Singh Thakur

प्रदेश के खिलाड़ी १५ से १९ फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का ्रप्रदर्शन करेंगे। प्रदेश की टीम में १२ बालक और १२ बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, ४ लोग अधिकारी के रूप में टीम के साथ जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बालक-बालिका खिलाड़ी गुजरात रवाना, कल उतरेंगे मुकाबले में

छत्तीसगढ़ के बालक-बालिका खिलाड़ी गुजरात रवाना, कल उतरेंगे मुकाबले में

रायपुर द्य ६५वीं राष्ट्रीय शालेय फेंसिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अंडर-१४ बालक-बालिका दोनों वर्गों की टीमें गुरुवार को नाडियाड (गुजरात) रवाना हो गईं, जहां प्रदेश के खिलाड़ी १५ से १९ फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का ्रप्रदर्शन करेंगे। प्रदेश की टीम में १२ बालक और १२ बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, ४ लोग अधिकारी के रूप में टीम के साथ जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्पर्धा में जाने से पहले चयनित खिलाडिय़ों ने रायपुर स्थित एमजीएम स्कूल में तीन दिनों तक तैयारी की है। राज्य की टीमें फेंसिंग की तीनों फॉयल, सेबर और एपी तीनों इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
प्रदेश की बालिका टीम
फॉयल इवेंट: करुणा साहू, तनीषा, भूमिका और समृद्धि सिंह ठाकुर।
एपी इवेंट: रुपाली, रीबा, खुशी, दिलेश्वरी।
सेबर इवेंट: मर्लिन, नीतू यादव, विधि साहू, तोशिका।
बालक टीम
फॉयल इवेंट: सात्विक शर्मा, आयुष नेताम, उत्सव ईशवाणी, जतिन तारम।
एपी इवेंट: धु्रव राठी, अर्चित, धनराज बरमाल, ऋषभ गुप्ता।
सेबर इवेंट: हिमांशु, आभाष, ऋषभ देवदास, विनीत साहू।
टीम कोच: निखिल जाम्बुलकर, मोहनिश वर्मा। मैनेजर: अखिलेश दुबे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो