सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। विडियो में देखा जा सकता है एक भैंस एयरपोर्ट एंट्री गेट के पास जा पहुंची मानो उसे भी हवाई सफर करना हो। भैंस देखते ही सिक्योरिटी सख्ते में आ गए और उसे भागने की कोशिश करने लगे।
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देख खूब मजे ले रहे है। एयरपोर्ट में यह भैंस कहां से घुस आई इसका अभी पता नही चल पाया है। लेकिन इस भैंस का एयरपोर्ट में घूमना ऐसा लगा रहा है मानो कोई यात्री लंबी यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने आया हो।
सूरत एयरपोर्ट में हो चुकी है घटना
ऐसा ही कुछ 2014 में सूरत एयरपोर्ट पर देखने को मिला था। जिसमे एक बड़ा हादसा टल गया और करीब डेढ़ सौ यात्रियों की जान बची थी। स्पाइस जेट की एक फ्लाइट उड़ान के लिए तैयार थी और रनवे पर एक भैंस से जा टकराई। स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर एसजी-622 सूरत एयरपोर्ट के रनवे से दिल्ली जाने के लिए अभी उड़ान भरने ही वाली थी कि अचानक रनवे पर तीन भैंस आ गईं। इनमें से एक भैंस प्लेन के उस हिस्से से टकरा गई जहां इंजन होता है।
भैंस के टकराने से प्लेन की इंजन में खराबी आ गई, जिससे फ्लाइट रोकनी पड़ी। सूरत एयरपोर्ट पर जब ये घटना हुई तो एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारी नदारद दिखे। एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े करते है। बता दें उस घटना में किसी को भी जान माल की हानि नहीं हुई थी।