scriptजिले में थोक दुकानों में लगेंगे फुटकर प्याज काउंटर, कीमतों पर लगाम लगाने की कवायद | Bulk onion counters will be installed in wholesale shops in raipur | Patrika News

जिले में थोक दुकानों में लगेंगे फुटकर प्याज काउंटर, कीमतों पर लगाम लगाने की कवायद

locationरायपुरPublished: Oct 23, 2020 11:11:17 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

भनपुरी और डूमतराई जैसी थोक दुकानों में काउंटर खोलने की जानकारी प्रशासन को दी गई है। कलेक्टर के द्वारा शाम को बुलाई गई बैठक में आलू-प्याज के 22 व्यापारी शामिल हुए। इसमें खाद्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। कलेक्टर ने नियंत्रक को निर्देशित किया है कि लगातार टीम नौप-तौल विभाग के साथ कार्रवाई करेगी।

रायपुर/बेमेतरा. प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर ने शुक्रवार को आलू-प्याज थोक व्यापारियों की बैठक ली। व्यापारियों को तीन बिंदुओं पर आदेश दिए गए। इसके तहत थोक व्यापारियों को प्रति दिन जिले में प्याज की आवक और खपत की जानकारी खाद्य विभाग को देनी होगी। बेमेतरा में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने १३ विक्रेताओं के यहां दबिश दी।

इसके अलावा रोज का मूल्य और स्टॉक की सूची सभी दुकानों में चस्पा की जाएगी। कलेक्टर के आदेश पर थोक आलू-प्याज एसोसिएशन ने जिले की अधिकांश थोक दुकानों में फुटकर प्याज बिक्री काउंटर लगाने पर सहमति दे दी है। शनिवार से यह काउंटर खुल जाएंगे।

प्रदेश में प्याज के भाव आसमान पर, मुख्यमंत्री ने जताई अन्य वस्तुओं के भी दाम बढ़ने की आशंका

भनपुरी और डूमतराई जैसी थोक दुकानों में काउंटर खोलने की जानकारी प्रशासन को दी गई है। कलेक्टर के द्वारा शाम को बुलाई गई बैठक में आलू-प्याज के 22 व्यापारी शामिल हुए। इसमें खाद्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। कलेक्टर ने नियंत्रक को निर्देशित किया है कि लगातार टीम नौप-तौल विभाग के साथ कार्रवाई करेगी।

फुटकर दुकानदारों ने की मुनाफाखोरी तो होगी कार्रवाई

कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम फुटकर दुकान संचालकों की निगरानी करेगी। खाद्य विभाग की हेल्पलाइन पर ओवर रेटिंग की मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ठेलों पर प्याज बेचने वालों से टीम ग्राहक बनकर पूछताछ करेगी।

बेमेतरा में प्याज गोदामों की जांच

बेमेतरा में प्याज की कीमत पर निगरानी व स्टॉक को लेकर प्रदेशस्तर पर जारी आदेश के बाद बेमेतरा में शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने 13 विक्रेताओं के यहां दबिश दी। टीम ने दुकानदारों को स्टॉक व कीमत को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बाजार में घूम घूमकर जांच की। इसके बाद टीम ने जिले के साजा, बेरला, नवागढ़, थान खम्हरिया, मारो देवकर में कारोबारियों से स्टॉक लिमिट की जानकारी ली। जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि सभी ब्लॉकों में भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने थोक व्यापारियों की बैठक लेकर काउंटर लगाने के लिए कहा है। इसके अलावा कार्रवाई के लिए भी टीम बनाने के लिए निर्देशित किया है।

-अनुराग सिंह भदौरिया, नियंत्रक, खाद्य विभाग

ये भी पढ़ें: फसल और बोनस से बढेग़ी सोने-चांदी की चमक, सराफा बाजार इस दीपावली उछाल मारेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो