छत्तीसगढ़ में 14000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की बंपर भर्ती, 26 मार्च से होगा आवेदन
सरकारी नौकरी का सपना संजोए युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की करीब 14000 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है।

रायपुर. राज्य गठन के बाद पहली बार सरकार स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया। विज्ञापन के मुताबिक शिक्षकों के विभिन्न प्रवर्गों में कुल 14580 रिक्तियों को भरा जाना है। नियुक्तियां संचालक लोक शिक्षण, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी स्तर से होनी हैं।
26 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
पदों के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा योजना, पाठयक्रम और आरक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट 26 मार्च से देखी जा सकेगी। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय हुई है।
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहली बार नियमित शिक्षक
इस भर्ती के जरिए सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भी शिक्षक भेजे जाएंगे। विज्ञापन में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक संवर्ग में अंग्रेजी के 152, विज्ञान के 152 और सामाजिक विज्ञान के 152 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं विज्ञान और अंग्रेजी के सहायक शिक्षक के 153-153 पदों पर रिक्तियां निकली हैं।
स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने कहा, मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी को इसकी घोषणा की थी। उसके बाद हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। तैयारी पूरी होने के बाद व्यापमं को प्रस्ताव भेज दिया है।
संयुक्त मध्यप्रदेश के समय 1995 में स्कूलों में शिक्षाकर्मी पदनाम से तदर्थ शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। पंचायती राज अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षक पद को डाइंग कैडर घोषित कर दिया गया था। उसके बाद से कभी नियमित शिक्षक की भर्ती हुई ही नहीं थी।
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शिक्षाकर्मियों का संविलयन कर शिक्षाकर्मी को डाइंग कैडर घोषित कर दिया। उसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति की यह पहली कोशिश है। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में दो-तीन महीनों का वक्त लगेगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
व्याख्याता
अंग्रेजी - 410
गणित - 670
भौतिकी - 635
रसायन - 368
जीव विज्ञान - 541
वाणिज्य - 553
शिक्षक
अंग्रेजी - 2000
गणित - 1500
विज्ञान - 1000
कृषि - 196
सहायक शिक्षक - विज्ञान समूह - 4000
सहायक शिक्षक विज्ञान - प्रयोगशाला - 1200
व्यायाम शिक्षक 745
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज