scriptBus full of uncontrollable passengers collided with a speeding trailer | ROAD ACCIDENT : बेकाबू यात्रियों से भरी बस तेज रफ़्तार ट्रेलर से टकराई, घटना में 13 लोग घायल | Patrika News

ROAD ACCIDENT : बेकाबू यात्रियों से भरी बस तेज रफ़्तार ट्रेलर से टकराई, घटना में 13 लोग घायल

locationरायपुरPublished: Feb 23, 2023 11:46:22 am

Submitted by:

Sakshi Dewangan

ROAD ACCIDENT : राजपूत सर्विस देर शाम कटघाेरा से यात्री लेकर पेंड्रा के लिए रवाना हुई थी। कटघाेरा-पसान राेड पर बैरा पुल के पास सामने से भी तेजरफ्तार में ट्रेलर आ रहा थी। पसान थाना क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा।

road_accident_1.jpeg

ROAD ACCIDENT : कोरबा. कोरबा से कटघोरा के रास्ते यात्रियों को लेकर पेंड्रा जा रही राजपूत सर्विस की बस पसान थाना क्षेत्र में ग्राम कोटमर्रा पुल के पास खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। डायल 112 की मदद से घायलों को पसान के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.