script

राज्य सरकार की बिना अनुमति बस मालिकों ने बढ़ाया किराया, जमकर कर रहे वसूली

locationरायपुरPublished: Nov 28, 2020 10:05:30 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

राज्य सरकार की बिना अनुमति के लंबी दूरी के यात्रियों से बस मालिक जमकर वसूली कर रहे हैं। जबकि परिवहन विभाग द्वारा साधारण बसों से लेकर लक्जरी और एसी कोच बसों का किराया तय किया गया है।

राज्य सरकार की बिना अनुमति बस मालिकों ने बढ़ाया किराया, जमकर कर रहे वसूली

राज्य सरकार की बिना अनुमति बस मालिकों ने बढ़ाया किराया, जमकर कर रहे वसूली

रायपुर. राज्य सरकार की बिना अनुमति के लंबी दूरी के यात्रियों से बस मालिक जमकर वसूली कर रहे हैं। जबकि परिवहन विभाग द्वारा साधारण बसों से लेकर लक्जरी और एसी कोच बसों का किराया तय किया गया है। लेकिन, इसका पालन नहीं किया जा रहा है। बस मालिक अपनी सुविधा के अनुसार किराया तय कर रहे है।

उनकी वेबसाइट में किराए का उल्लेख किया गया है। बताया जाता है कि इसकी शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त परिवहन आयुक्त द्वारा सभी आरटीओ और एआरटीओ की इसकी जांच करने के निर्देश दिए है। साथ ही पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल कर परमिट निरस्त करने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि रायपुर से लंबी दूरी और दूसरे राज्यों के लिए करीब 40 बसों का संचालन किया जाता है। इसमें से अधिकांश एसी वाली बड़ी लक्जरी यात्री बसे शामिल है।

राज्य सरकार द्वारा 16 जुलाई 2018 को सभी यात्री बसों का किराया तय किया गया था। इसकी अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ के राजपत्र में प्रकाशन किया गया था। जारी आदेश के अनुसार एसी वाली लक्जरी बसों से प्रतियात्री प्रथम 5 किमी तक का 7 रुपए और उसके बाद को 2.20 रुपए प्रतिकिमी लिया जाना है।

ट्रेंडिंग वीडियो