रायपुरPublished: Feb 11, 2023 06:58:52 pm
CG Desk
Gerbera Flower Farming: जरबेरा की खेती से फल-फूल रहे किसान, इसकी खेती के जरिए कम लागत में किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसकी खेती में 50% अनुदान भी भी मिलता है
Gerbera Flower Farming: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के किसान अब धान, गेहूं, सब्जी की पैदावारी छोड़ उन्नत फसल जरबेरा फूल की खेती कर सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं। उन्नत खेती जरबेरा फूल की खेती के लिए सरकार लागत का 50 प्रतिशत अनुदान भी दे रही है। वर्तमान में राजनांदगांव जिले में 4 किसान जरबेरा की खेती कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि जरबेरा फूल की खेती में सालाना 10 से 12 लाख रुपए प्रति एकड़ आय हो रही है।