मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ी दुकानों में चोरी के सामानों के अलावा कई संदिग्ध सामानों की भी खरीदी बिक्री होती है। पहले पुलिस द्वारा की गई जांच व कार्रवाई में इसका खुलासा भी हो चुका है, लेकिन लंबे समय से कबाड़ी दुकानों की जांच नहीं होने से यह गोरखधंधा और जोर-शोर से चल रहा है।
चिखली चौकी पुलिस ने सोमवार रात को खैरागढ़ की ओर से एक वाहन में चोरी का लोहा, कबाड समान ला रहे एक वाहन को कब्जे में लिया है। वाहन से 2 टन चोरी के अवैध कबाड़ व लोहा सहित अन्य सामान बरामद की है। पुलिस थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान वाहन क्रमांक सीजी 08 एक्यु 6224 की जांच की गई। वाहन में बाइक, लोहा का स्क्रैप एवं अन्य वजनी समान लगभग 2 टन बरामद की गई। चालक के पास इन सामानों का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस वाहन चालक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। चालक ने वाहन में भरे समानों को लोकनाथ वर्मन निवासी शेरगढ का होना बताया है।
जिले में कई जगहों पर चल रही दुकान
मिली जानकारी के अनुसार शहर के लखोली क्षेत्र, ममता नगर क्षेत्र, चिखली क्षेत्र और जिले के चिचोला क्षेत्र, सोमनी क्षेत्र, टेड़ेसरा, खैरागढ़ क्षेत्र, डोंगरगढ़, डोंगरगांव सहित अन्य जगहों पर कबाड़ी दुकानों का संचालन हो रहा है। इन दुकानों में चोरी के सामानों की खरीदी बिक्री हो रही है। वहीं कई लोग तो बिना कोई दस्तावेज के अवैध रुप से दुकानों का संचालन कर रहे हैं। बावजूद इसके संबंधित क्षेत्रों की पुलिस जांच करने गंभीरता नहीं दिखा रही है।