scriptBy preparing fake documents, he became the owner and sold car | फर्जी दस्तावेज तैयार कर बन गया मालिक और बेच दी कार, आरोपी हुआ गिरफ्तार | Patrika News

फर्जी दस्तावेज तैयार कर बन गया मालिक और बेच दी कार, आरोपी हुआ गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Feb 23, 2023 12:17:20 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

आरोपी विजय महंत कार को बुकिंग लेकर वर्षो से चलाता था। इसी का फायदा उठाते हुए व कार को बेचने का प्लान बनाया गया, लेकिन उसके पास किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं था। कार को बेचने के लिए वह फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी तैयार कर लिया। फर्जी दस्तावेज के सहारे कार को बेच भी दिया।

frzi.jpg

जांजगीर-चांपा. मालिक बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कार, आधार व सिम बरामद किया गया हैं।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सूर्यकांत सिन्हा (36) निवासी ग्राम कोनारगढ़ द्वारा थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने कार वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 8078 को अपने छोटे भाई भीष्मकांत सिन्हा को देखरेख करने के लिए दिया था। जिसे विजय दास महंत ग्राम बोडसरा थाना जैजैपुर चलाता था। विजय दास महंत वाहन को बुकिंग में चलाने बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, रायगढ एवं अन्य स्थानों पर लेकर जाता था और वाहन को अपने पास स्वयं रखता था। बुकिंग से प्राप्त राशि लाकर प्रार्थी को देता था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.