script

लॉकडाउन से मिलेगी राहत, इन शर्तों के साथ कल से खुलेंगी दुकानें

locationरायपुरPublished: Sep 28, 2020 02:54:37 pm

Submitted by:

CG Desk

– प्रभारी मंत्री के समीक्षा बैठक में लिया गया (Unlock Raipur) बड़ा निर्णय। – होटलों को रात दस बजे तक होम डिलीवरी की छूट ।

unlock.jpg
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना लॉक डाउन ख़त्म (Unlock Raipur) होने वाला हैं। रायपुर में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन खत्म हो जायेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनज़र कई नियम एवं शर्तों के साथ लॉक डाउन (Lockdown in chhattisgarh ) हटाया जा रहा है। राजधानी में हुई जिला स्तरीय अहम बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। मंगलवार से सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी वहीं होटलों को होम डिलेवरी के लिए 10 बजे तक की छूट दी गई है।
घर से बहार निकलने पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजों का ध्यान रखना जरूरी होगा। सभी दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की छूट दे दी गयी है। हालांकि दुकान संचालकों को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग (Health department) की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। आज दोपहर प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में लॉकडाउन को लेकर बड़ी बैठक हुई, इस बैठक में कलेक्टर भारतीदासन, एसपी अजय यादव, निगम कमिश्नर सौरव कुमार सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
बतादें कि नवंबर माह से दुर्गापूजा समेत कई त्योहार शुरू होने जा रहे हैं। जिसकी वजह से व्यापारी लॉकडाउन बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले एक सप्ताह के लॉकडाउन (Lockdown in raipur) के लिए व्यापारियों नें सहमति दी थी।
बता दें राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा था। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शासन ने रायपुर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन (Unlock Raipur) का फैसला लिया था। रायपुर में अब तक 31 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि 387 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो