रायपुरPublished: Nov 03, 2022 04:49:59 pm
CG Desk
बार्डर से लेकर अंदरूनी इलाकों में होगी निगरानी: सभी 16 बैरियर पर 16 करोड़ की लागत से लगाए जाएंगे ऑटोमैटिक 42 धर्मकांटा,
राज्य की सीमा पर अब बिना वजन किए मालवाहक वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। परिवहन विभाग पहली बार 16 करोड़ की लागत से 42 धर्मकांटा (वे ब्रिज) की खरीदी कर रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा वर्कआर्डर जारी कर दिया गया है। इसकी आपूर्ति होने के बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सभी 16 बैरियर में फिट करने के साथ ही 7 उडऩदस्तों को सौंप दिया जाएगा। इसमें करीब 7 चलित और 35 स्थायी रूप से फिट किए जाने वाले वे ब्रिज शामिल हैं। इसके जरिए बार्डर से लेकर राज्य के अंदरूनी हिस्सों में चलने वाली वाहनों के जांच होगी। बताया जाता है कि ओवर लोडिंग के चलते लगातार सड़क हादसे बढ़े के साथ ही सड़के उखड़ रही है। इन सभी पर अंकुश लगाने पिछले काफी समय से कवायद चल रही थी। ताकि वाहन चालकों को सुगम यातायात के साथ ही सुरक्षित सड़क मार्ग उपलब्ध कराया जा सकें।