scriptछत्तीसगढ़ में पिछले सात दिन में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या है कारण | Cases of Corona in Chhattisgarh increased continues, CG govt is alert | Patrika News

छत्तीसगढ़ में पिछले सात दिन में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या है कारण

locationरायपुरPublished: May 20, 2020 08:31:06 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। 14 मई के बाद से ही प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 32 दिनों में पहली 100 मौतें, अगले 15 दिनों में ३00 मौत

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 32 दिनों में पहली 100 मौतें, अगले 15 दिनों में ३00 मौत

रायपुर. पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन (Lockdown 4.0) बढ़ाया जा चुका है। इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इधर, छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। 14 मई के बाद से ही प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को प्रदेश में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। बुधवार को यह आंकड़ा 111 तक जा पहुंचा है, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 51 है। जबकि 59 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पिछले सात दिनों में बढ़े सबसे अधिक केस
प्रदेश में पिछले सात दिनों में ही 52 केस सामने आ चुके हैं, जो प्रदेश के लिए आने वाले खतरे की ओर इशारा कर रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो 14 मई को एक, 15 मई को 6, 16 मई को 1, 17 मई को 25,18 मई को 3, 19 मई को 6 और 20 मई को 9 नए संक्रमितों का पता चला है। छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों की वापसी, दूसरे राज्यों में फंसे सामान्य लोगों का ई-पास लेकर आना और बड़ी संख्या में लोगों का चोरी-छिपे सीमा पार कर दाखिल होना प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की बड़ी वजह मान रहे हैं।

पहला कोरोना संक्रमित मरीज 18 मार्च को रायपुर में

बता दें कि प्रदेश में पहला कोरोना संक्रमित मरीज 18 मार्च को रायपुर में मिला था। समता कॉलोनी की रहने वाली 23 वर्षीय युवती लंदन से लौटी थी और संक्रमित पाई गई थी। इससे पहले 5 मई तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों का ग्राफ 59 तक ही पहुंचा था। इनमें अधिकांश विदेश से लौटने वाले थे। तो वहीं 27 कटघोरा के तबलीगी जमात के लोग थे। जिन्हें दिल्ली मरकज से लौटे महाराष्ट्र के 42 वर्षीय व्यक्ति ने संक्रमित किया था। मगर, 14 मई से 20 मई की स्थिति में यह आंकड़ा 111 जा पहुंचा है। बता दें कि 6 मई से 14 मई के बीच कुल 7509 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 60वां संक्रमित मरीज मिला। इसके बाद से प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो