हाईटेक होने के साथ-साथ लोगों को ठगने के लिए ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे है जिससे सही व बेहतर मानकर लोग झासे में भी आने लगे है।बीते कुछ दिनों लोगों के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से बिजली बिल बकाया बता कर काटने की सूचना भेजे जा रहे है, जिसमें बकायदा नंबर दिया जाता है जिससे अधिक जानकारी लेने के लिए संपर्क करने कहा जाता है। इस तरह की सूचना आने के बारे में उपभोक्ता को सावधानी बरतने कहा जाता है। जानकारी देते हुए जेई गुलाब साहू ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा किसी भी व्यक्तिगत मोबाइल नंबर से उपने उपभोक्ताओं को शार्ट मेसेज नहीं भेजा जाता अपने विभागीय सेन्टर से ही आईडी के साथ एसएमएस जारी किया जाता है। इस तरह का मैसेज आये तो कंपनी से संपर्क करे पर किसी को भुगतान करने से बचे। फर्जी लिंक से भेजे जा रहे मेसेज को अनदेखी करने की बात कहा गया है।
जिले के सोशल मीडिया से जुड़े खातेदारों को विभिन्न माध्यमों से ठगने का प्रयास किया जा रहा है। समय के अनुसार अब बिजली काटने, घर खाली करते समय सस्ते दर पर सामान बेचने जैसे हथकंडे अपनाया जा रहा है। बिजली काटने के लिए आ रहे अवैध सूचनाओं पर सतर्क रहने के लिए विद्युत विभाग द्वारा लोगों को सूचित किया जा रहा है।