scriptकैट का राष्ट्रीय व्यापार मेला, अगले माह देशी-विदेशी कंपनियों के लगेंगे स्टॉल | CAT National Trade Fair start from Next month | Patrika News

कैट का राष्ट्रीय व्यापार मेला, अगले माह देशी-विदेशी कंपनियों के लगेंगे स्टॉल

locationरायपुरPublished: Jan 16, 2019 02:08:16 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

कैट सीजी चैप्टर के राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन 15 से 19 फरवरी तक किया जाएगा

CAIT

कैट का राष्ट्रीय व्यापार मेला, अगले माह देशी-विदेशी कंपनियों के लगेंगे स्टॉल

रायपुर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सीजी चैप्टर के राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन 15 से 19 फरवरी तक किया जाएगा। पांच दिवसीय इस मेले में कई देशी-विदेशी कंपनियों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। कैट के व्यापार मेले के ब्रोशर का विमोचन मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।
कैट सीजी चैप्टर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, मगेलाल मालू, महामंत्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट के मेले का आयोजन शंकर नगर स्थित बीटीआइ ग्राउंड में किया जाएगा। इसमें रायपुर ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, क्रेडाइ छत्तीसगढ़, कम्प्युटर एंड मीडिया एसोसिएशन, रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशन हिस्सा लेगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें ऑटोमोबाइल्स, कम्प्युटर, रियल स्टेट, एकेडमिक बैंक एंड इंश्योरेंस, हाउस होल्ड एसेसरीज, प्लॉयवुड एंड इंटीरियर, लाइफ स्टाइल एंड फैशन, टूरिज्म, गवर्मेन्ट इंस्टीट्यूट, कोसा और बस्तर आर्ट आदि इसमें देखने को मिलेगा। साथ ही साथ इस ट्रेड एक्सपो में ग्राहकों के लिये फूड जोन और मनोरंजन का भी खास ध्यान दिया जा रहा है और इसके भी अलग से स्टॉल लगाये जा रहे हैं।

चैंबर में विवाद, मेले का आयोजन नहीं
दूसरी तरह छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा इस वर्ष भी राष्ट्रीय व्यापार मेले की रूपरेखा नहीं बनाई जा सकी है। चैंबर में संगठनात्मक विवादों की वजह से व्यापार मेला तय नहीं किया जा सका। इससे पहले पूर्व चैंबर अध्यक्ष अमर परवानी ने अपने कार्यकाल में व्यापार मेले का आयोजन कराया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो