सीबीएसई : कोरोना वायरस के कारण 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
- छत्तीसगढ़ आता है सीबीएसई के भुवनेश्वर रीजन में
- 19 मार्च को होने वाली परीक्षाएं भी टाली
- मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च तक किया निलंबित

रायपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की 19 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 31 मार्च के बाद परीक्षा की नई तारीख तय होगी।
इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 अप्रैल से
बता दें कि छत्तीसगढ़ सीबीएसई के भुवनेश्वर रीजन में आता है। सीबीएसई ने मूल्यांकन का सारा काम भी 31 मार्च तक निलंबित कर दिया है। इसके पहले सीबीएसई ने एग्जाम हॉल में बैठक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया था। इसके अनुसार एक कमरे में 24 की बजाय अधिकतम 12 स्टूडेंट एक साथ बैठकर परीक्षा देना था। इसके अलावा एक से दूसरे स्टूडेंट के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखनी भी जरूरी थी।
इसे भी पढ़ें.. मास्क स्वस्थ व्यक्ति के लिए नहीं, बचाव के दूसरे उपाय भी हैं बेहद कारगर
इधर, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में गुरुवार को निर्णय लिए जाने की बात सीजी बोर्ड के अधिकारी कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें...मास्क के उपयोग की सही विधि और अवधि क्या है, जानिए
जेईई भी टाल दी गई
कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आईआईटी एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 'जेईई' टाल दी है।
इसे भी पढ़ें...अभिवादन की छत्तीसगढ़ी परंपरा सुरक्षित, इससे वायरस के खतरे से बचाव
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज