रायपुर

31 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान!

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल छत्तीसगढ़ समेत देशभर के सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का कर सकते हैं ऐलान-मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं परीक्षाएं

रायपुरDec 26, 2020 / 11:24 pm

ramendra singh

31 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान!

रायपुर . छत्तीसगढ़ समेत देशभर के 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। इस सत्र की परीक्षाओं को लेकर चला आ रहा सस्पेंस 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेंगे। ये जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी है। उन्‍होंने अपने ट्विटर पर बताया है कि बोर्ड की परीक्षा को लेकर चला आ रहा संशय अब 31 दिसंबर को खत्‍म होगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियों का एलान 31 दिसंबर की शाम को अपने लाइव प्रोग्राम में करेंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 22 दिसंबर को अपने लाइव शो में स्पष्ट कर चुके हैं कि कोरोना को लेकर मौजूदा स्थितियों को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा जनवरी-फरवरी में करा पाना संभव नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है कि मार्च आखिर या फिर अप्रैल के फस्र्ट वीक में परीक्षा की तारीख तय हो सकती है। उन्होंने कहा था कि इस बारे में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से भी चर्चा करने के बाद सरकार कोई अंतिम निर्णय करेगी। परीक्षा की तीथियों को लेकर देशभर के सीबीएसई बोर्ड के छात्रों में उहापोह की स्थिति है।

Home / Raipur / 31 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.