scriptरायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स | cbse10th topper 2020 raipur list | Patrika News

रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

locationरायपुरPublished: Jul 15, 2020 09:02:18 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

इंजीनियरिंग और रिसर्च की फील्ड में जाना चाहते हैं सिटी टॉपर्स

रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

अपनी फैमिली के साथ आर्यन अग्रवाल मिठाई खाते हुए।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. सीबीएसई दसवीं के नतीजे जारी हो गए। इसमें 98.4 माक्र्स डीपीएस के आर्यन अग्रवाल के हैं जबकि 98 परसेंट वालों की संख्या ज्यादा है। टॉपर्स की पसंद में इंजीनियरिंग और रिसर्च की फील्ड शामिल है। कुछ ने सिविल सर्विसेस और मेडिकल फील्ड को लक्ष्य बनाया है। डीपीएस के आर्यन अग्रवाल को सीबीएसई दसवीं में 98.4 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। आर्यन ने बताया, मैंने एवरेज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। मैथ्स, एएससी और संस्कृत में 100 में 100 मिले। मुझे केमिस्ट्री में रुचि है इसलिए मैं केमिकल इंजीनियर बनना चाहूंगा। एग्जाम टाइम पर मैंने सोशल साइट्स से दूरी बना ली थी। मैंने कोचिंग नहीं की, क्योंकि जो भी डाउट्स होते थे टीचर से पूछ लिया करता था। मेरी कामयाबी के पीछे टीचर्स और पैरेंट्स का बड़ा योगदान है।

क्लास में फोकस्ड होकर पढ़ा

आर्यन कहते हैं कि मैंने कुछ अलग नहीं किया है। बस स्कूल में पढ़ाई के वक्त फोकस्ड रहा। पढ़ाई का समय दोपहर और शाम के बीच था। क्रिकेट में इंस्ट्रेस्ट था लेकिन परीक्षा के महीनेभर पहले से इससे भी दूरी बना ली थी। कोचिंग की जरूरत इसलिए नहीं पड़ी क्योंकि होमवर्क रेगुलर करता था। क्लास में पढ़ाई गई चीजों को रिवीजन किया करता था। केमिकल इंजीनियर या रिसर्चर बनना चाहता हूं। इसलिए मैंने पीसीएम लिया है। पिता प्रशांत अग्रवाल आर्किटेक्टचर हैं और मॉम रीना अग्रवाल इंटिरियर डिजाइन हैं।
रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

इंजीनियरिंग करेंगे अर्नब
डीपीएस के अर्नब मरोठिया को 98 परसेंट माक्र्स मिले हैं। वे साइंस लेकर आगे की पढ़ाई करेंगे। उनका गोल आईआईटी के जरिए इंजीनियरिंग का है। पिता पंकज मरोठिया बिजनेसमैन हैं और मॉम निधि मरोठिया सीए हैं।

रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

जो पापा नहीं कर पाए, मैं करूँगा

98 परसेंट माक्र्स हासिल करने वाले पार्थ सोनेने ने बताया, आईआईटी के बाद यूपीएससी की तैयारी करेंगे। पापा आनंद सोनेने यूएस में आईटी सेक्टर में जॉब करते हैं। वे सिविल सर्विसेज में जाना चाहते थे लेकिन यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए। उनका सपना मैं पूरा करूँगा। मम्मी कल्पना पाठक जॉब करती थीं लेकिन पार्थ की पढ़ाई के लिए घर पर हैं। पार्थ को साइकिलिंग, गार्डनिंग और फ़ोटोग्राफी में इंटरेस्ट है।
रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

इंजीनियरिंग फील्ड में जाना है

डीपीएस के शुभम अग्रवाल ने 98 प्रतिशत माक्र्स अचीव किए हैं। उनका लक्ष्य जेईई क्रैक कर इंजीनियरिंग फील्ड में जाना है। पिता नितेश अग्रवाल सीए हैं और मॉम मोनिका अग्रवाल हाउस वाइफ। शुभम रोजाना 5 से 7 घण्टे पढ़ा करते थे। उन्हें क्रिकेट पसन्द हैं। धोनी फेवरेट प्लेयर हैं।
रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

रिसर्चर बनने का लक्ष्य

डीपीएस के रोहन हिंडोचा ने 98 परसेंट माक्र्स हासिल किए हैं और वे साइंस स्ट्रीम लेकर आगे रिसर्चर बनना चाहते हैं। बास्केटबॉल और बैडमिंटन पसंदीदा खेल हैं। पिता दीपक हिंडोचा बिजनेस मैन हैं और मम्मी वंदना हाउस वाइफ।
रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

आस्था बनेंगी डॉक्टर

केपीएस की आस्था सचदेव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वे डॉक्टर बनना चाहती हैं।पिता कैलाश सचदेव बिजनेस मैन हैं और मॉम संगीता सचदेव हाउस वाइफ। आस्था ने सालभर एवरेज & से 4 घण्टे की पढ़ाई की है। पढ़ाई के अलावा उनका इंट्रेस्ट घर के कार्य में था।
रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

यूपीएससी करना है क्रैक
केपीएस की शाम्भवी शर्मा ने 98 परसेंट माक्र्स गेन किए हैं। उन्होंने पढऩे के लिए रात का वक्त चुना। स्टडी का स्ट्रेस दूर करने म्यूजिक और ड्राइंग किया करती थीं। ह्यूमैनिटी स्ट्रीम से हायर सेकंडरी करेंगी वे यूपीएससी क्रैक करना चाहती हैं, क्योंकि ये टॉप सर्विसेज की लिस्ट में शुमार है। पिता अमिताभ शर्मा बिजनेसमेन हैं जबकि मॉम प्रेमा शर्मा हाउसवाइफ।

रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स

साइंटिस्ट बनने का ड्रीम

केपीएस के ऋषि त्रिपाठी को 98 प्रतिशत नम्बर मिले हैं। उनका सपना साइंटिस्ट बनने का है। एग्जाम टाइम 5 से 6 घण्टे की पढ़ाई होती थी। क्वीज, पोएट्री औऱ ड्राइंग रुचियों में शामिल हैं। पिता आरपी त्रिपाठी गवर्नमेंट जॉब में हैं जबकि मॉम श्रुति त्रिपाठी हाउसवाइफ।
रायपुर के आर्यन को सीबीएसई दसवीं में 98.4 और सात स्टूडेंट्स को मिले 98 परसेंट मार्क्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो