CG Airport: अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही, नए 3250 मीटर रनवे पर सबसे पहले दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग
CG Airport: पूर्व में छोटा रनवे होने की वजह से बड़े जहाजों की नहीं हो पाती थी लैंडिंग, 2 हजार 284 मीटर से बढ़ाकर 3250 मीटर लंबाई बढऩे के बाद की गई टेस्टिंग
रायपुर. CG Airport: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए 3 हजार 250 मीटर लंबे रनवे पर गुरुवार को सबसे पहले दिल्ली की फ्लाइट ने सुबह 9 बजे लैंडिंग की। इसके बाद अन्य फ्लाइटों ने नए रनवे का उपयोग किया। इस रनवे की लंबाई पहले 2284 मीटर थी। इसे 966 मीटर बढ़ाने के बाद टेस्टिंग की गई थी। इसकी लंबाई बढऩे के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International flight) के साथ ही बड़ी उड़ानों की आवाजाही हो सकेगी।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि रनवे (CG airport) की लंबाई बढ़ाने के साथ ही कैट लाइटों को चालू कर दिया गया है। इस रनवे पर सभी फ्लाइटों का आवागमन सफलता के साथ किया गया।
इसके शुरू होने से फ्लाइटों को एयरपोर्ट (CG airport) के रनवे पर कई चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एक राउंड में विमान आसानी से लैंडिंग और उड़ान भर करता है।
बता दें कि पिछले 7 महीनों से रनवे की टेस्टिंग की जा रही थी और इस दौरान पांच प्रकार की परीक्षण प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षा प्रणाली को भी मंजूरी मिल गई है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि इसके पहले एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने के कारण बड़े जहाजों की लैंडिंग नहीं हो पाती थी। लेकिन विस्तार होने के बाद बड़ी आसानी से बड़े जहाजों की लैंडिंग हो सकती है।
Hindi News/ Raipur / CG Airport: अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही, नए 3250 मीटर रनवे पर सबसे पहले दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग