scriptछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए पूरी डिटेल | CG assembly election: List of AAP releases 31 candidates declaration | Patrika News

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए पूरी डिटेल

locationरायपुरPublished: May 21, 2018 06:11:18 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।

Chhattisgarh assembly elections

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए पूरी डिटेल

रायपुर . छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश प्रभारी व दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी की।

खुशखबरी: छत्तीसगढ़ सरकार की तीन नई सौगात, अब इनको भी मिलेगी आर्थिक मदद

गोपाल राय ने कहा कि जल्द शेष उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की आम आदमी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के तर्ज पर काम किया है। प्रदेश आप पार्टी के अध्यक्ष संकेत ठाकुर रायपुर ग्रामीण से लड़ेंगे।

दंतेवाड़ा में शहीद जवानों के लिए राजनाथ ने ये कार्यक्रम किया स्थगित, बढ़ाया बस्तरिया बटालियन के जवानों का हौसला

ये हैं कुल 31 उम्मीदवार
संकेत ठाकुर ( रायपुर ग्रामीण ), योगेन्द्र सेन ( रायपुर उत्तर ), उत्तम जयसवाल ( रायपुर पश्चिम ), डागेश्वर भारती ( आरंग ), संतोष दुबे ( धरसीवा ), मुन्ना बिसेन ( रायपुर दक्षिण ), चंद्रहास देवांगन ( अकलतरा ), संजय शर्मा ( जांजगीर – चांपा ), दादू राम मनहर ( जैजेपुर ) भानु प्रकाश चन्द्रा ( चन्द्रपुर ), हरीश चंदेल ( कोटा ), जसबीर सिंह ( बिल्हा ), लक्ष्मी प्रसाद टंडन ( मस्तुरी ), रोहित सिंह आर्या ( जगदलपुर ), दंती पोयाम ( चित्रकोट ), रामदेव बघेल ( कोंटा ), जगमोहन बघेल ( बस्तर ), कोमल हुपेंडी ( भानुप्रताप पुर ), पूजा गावड़े ( डोंडी लोहारा ), संतराम सिंह सलाम ( अंतागढ़ ), शत्रुघन साहू ( धमतरी ), संतोष चन्द्राकर ( खल्लारी ), प्रभाकर ग्वाल ( सरईपाली ), सोहनलाल कंवर ( सामरी ), साकेत त्रिपाठी ( अंबिकापुर ), अशोक कुमार तिर्की ( सीतापुर ), सुग्रीव राम ( रामानुज गंज ), श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल ( दुर्ग शहर ), इशु चंदाने ( डोंगरगढ़ ), अनूप अग्रवाल ( कोरबा ), सुभाष चौहान ( सारंगढ़ ), अमर अग्रवाल ( खरसिया )।

प्रदेश आप पार्टी की तैयारी तो पूरे 90 विधानसभा चुनाव लड़ने की है, लेकिन अभी फिलहाल केवल 31 नाम ही चुने गए हैं। वहीं आप के प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर ने बताया कि राजधानी के आशीर्वाद भवन में सुबह प्रत्याशी प्रशिक्षण की कार्यशाला हुई। शाम 4 से 7 बजे परिचर्चा विजन छत्तीसगढ़ मेरा दृष्टिकोण विषय पर गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो