scriptCG Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा: 10वीं की परीक्षा होगी मई माह में! | CG Board Exam 2021: 10th CG Board exam will be held in May, know dates | Patrika News

CG Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा: 10वीं की परीक्षा होगी मई माह में!

locationरायपुरPublished: Apr 12, 2021 11:43:29 am

Submitted by:

Ashish Gupta

CG Borad Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी थी। स्थगित CG Board Exam मई माह में हो सकती है, ऐसा संकेत CG Board के अधिकारियों ने दिया है।

CG Board Exam 2021

CG Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा: 10वीं की परीक्षा होगी मई माह में!

CG Board Exam मई माह में हो सकती है, ऐसा संकेतलाखों परीक्षार्थी है चिंतित
माशिमं के जिम्मेदारों ने10th CG Board exam स्थगित करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए, लेकिन12th Board Exam को लेकर अब तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है। माशिमं के अधिकारियों के इस निर्णय से 10वीं के 4 लाख 62 हजार और 12वीं के 2 लाख 83 हजार परीक्षार्थी व उनके पालक परेशान है। छात्रों व पालक संघों का कहना है कि [typography_font:14pt;” >बोर्ड परीक्षा के संबंध में माशिमं के जिम्मेदार स्पष्ट निर्देश जारी कर दें, ताकि परीक्षार्थियों व पैरेंट्स को राहत मिले।

यह भी पढ़ें: इस शहर में रेलवे के 100 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, फिर भी कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं

बोर्ड परीक्षा होना बेहद जरूरी
विभागीय अधिकारियों व विशेषज्ञों की मानें तो इस बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन हर हाल में होगा। बोर्ड परीक्षा आयोजन कराने का एक कारण विभागीय अधिकारियों द्वारा कांप्टीशन इग्जाम भी बताया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है, कि यदि बिना इग्जाम लिए सभी छात्रों को औसत नंबर दे दिए जाएंगे, तो कांप्टीशन इग्जाम में बैठने के दौरान छात्रों को परेशानी होगी। छात्र परीक्षा देकर पास होंगे, तो भविष्य में आने वाले इम्तहानो के लिए वे तैयार रहेंगे।

CG Board Exam 2021: 10वीं के बाद क्या 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी हो सकती है स्थगित, जानिए लेटेस्ट अपडेट

रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने कहा, बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मई माह में हो सकता है। शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों को परीक्षा के संबंध में तैयारी करने का निर्देश दिया है। गोपनीय सामग्रियों का वितरण जारी है। परीक्षा जब भी आयोजित होगी, हमारी स्टॉफ उसका आयोजन कराने के लिए तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो