scriptCG Board Results : इंतजार हुआ खत्म, आज जारी होंगे CG बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट | CG Board Results: CGBSE results for 10th 12th will release today | Patrika News

CG Board Results : इंतजार हुआ खत्म, आज जारी होंगे CG बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

locationरायपुरPublished: May 10, 2019 10:08:24 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार (Friday) को छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (CG 10th 12th Board Results) जारी होने वाले हैं। जिसके लिए स्टूडेंट्स (Students) काफी समय से इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि CBSE के परिणाम (Results) आने के बाद काफी समय से CG Board के परीक्षार्थी अपने रिजल्ट (Results) का इंतजार कर रहे थे। CGBSE 2019, CG Board 10th Results, CG Board Results 2019, CG Board 12th Results, CG 10th 12th Board Results, Chhattisgarh Board Results, Chhattisgarh Board Results 2019

CG Board

असफलता का सामना करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Secondary Education Board) द्वारा शुक्रवार (Friday) को 10वीं और 12वीं बोर्ड (10th 12th Board Exam) परीक्षाओं के Results जारी होने वाले हैं। जिसके लिए स्टूडेंट्स (Students) काफी समय से इंतजार कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में CBSE Board के रिजल्ट (Results) आने के बाद सीजी बोर्ड (CG Board) के परीक्षार्थी काफी समय से अपने परीक्षा परिणामों (Results) का इंतजार कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) माशिमं द्वारा सत्र 2019 की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (CG 10th 12th Board Results) दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे। मंडल के सभाकक्ष में परिणाम (Results) जारी होने के बाद परिणामों को मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देखा जा सकेगा। इस सत्र 10वीं में 3 लाख 79 हजार 136 नियमित व 7666 प्राइवेट और 12वीं में 2 लाख 51 हजार 555 नियमित व 9627 परीक्षार्थी स्वाध्यायी के तौर पर पंजीकृत हुए थे।

CGBSE 10th, 12th Results देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
– Students अपना रिजल्ट (Results) चेक करने के लिए सबसे पहले www.cgbse.nic.in पर जाएं।
– वेबसाइट पर दिए गए 10th Result और 12th Result के लिंक पर क्लिक करें।
– अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर सबमिट करें।
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– स्टूडेंट अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो