script

छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए जरुरी खबर, 12वीं की परीक्षा में किया गया ये बड़ा बदलाव

locationरायपुरPublished: Oct 09, 2019 06:40:56 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रैक्टिकल के साथ लिखित परीक्षा का भी आयोजित करने जा रही है। प्रैक्टिकल परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी जो नए कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं जो कि पिछले सत्र 2018-2019 से बदलाव के साथ लागू हुआ है और यह प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी माह में आयोजित होगी।

छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए जरुरी खबर, 12वीं की परीक्षा में किया गया ये बड़ा बदलाव

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

रायपुर
12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रैक्टिकल के साथ लिखित परीक्षा का भी आयोजित करने जा रही है। प्रैक्टिकल परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी जो नए कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं जो कि पिछले सत्र 2018-2019 से बदलाव के साथ लागू हुआ है और यह प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी माह में आयोजित होगी।

श्रेणी सुधार करने वाले परीक्षार्थियों को फायदा


इसी तरह लिखित परीक्षा की बात की जाए तो पुराने कोर्स की पढ़ाई करने वाले वे छात्र शामिल होंगे, जो सत्र 2017-2018 में श्रेणी सुधार के लिए 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं और पर्यावरण की लिखित परीक्षा देने का मौका स्टूडेंट्स को मुख्य परीक्षा के साथ ही दिया जाएगा। क्योंकि श्रेणी सुधार की बात करें तो नियमानुसार जो छात्र श्रेणी सुधार करना चाहते हैं। उन्हें दो साल में से किसी एक ही सत्र में परीक्षा देने का मौका मिलता है और पिछले सत्र 2018-2019 के पाठ्यक्रम (ह्य4द्यद्यड्डड्ढह्वह्य) में बदलाव के बाद से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हो रही है। यानि देखा जाए तो लिखित परीक्षा इस सत्र आखिरी बार आयोजित हो रही है। इस सत्र के बाद पर्यावरण विषय पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं ही आयोजित होंगी और सत्र 2019 के बाद से लिखित परीक्षाएं बंद हो जाएंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो