Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By Election Live: शाम 5 बजे तक 46% वोटिंग, कहीं बहस तो कहीं उत्साह, दिनभर ऐसा रहा चुनावी माहौल

CG By Election Live: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव शाम 6 बजते ही खत्म हो गया। इस चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में वोट करने ज्यादा उत्साहित दिखे। वहीं कहीं-कहीं बीजेपी कांग्रेस में बहस देखने को मिली। देखिए दिनभर का अपडेट..

5 min read
Google source verification
CG By Election Live

CG By Election Live: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी वोटिंग खत्म हो गया है। मतदान के दौरान कहीं-कहीं बीजेपी और कांग्रेस में छिटपुट बहसबाजी देखने को मिली। दूसरी ओर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने वोटिंग को लेकर उत्साह दिखाया। इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, वहीं रायपुर से सांसद रहे सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी है। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी का अभेद किला रहा है। यहां से वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक रह चुके हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड टूटता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

(06: 02 PM) खत्म हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक 46% वोटिंग

दक्षिण विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग अब खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी पोलिंग बूथों में वोटरों की लाइन है। 6 बजे के बाद लाइन में लगे लोग ही वोट कर पाएंगे।

(03: 33 PM) दोपहर 3 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान

दक्षिण सीट पर मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दोपहर 3 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि कई बूथों में लंबी कतारें लगी हुई है। वहीं ज्यादातर बूथों में महिलाओं की लंबी लाइन है।

(01: 43 PM) दोपहर 1 बजे तक 28.37 प्रतिशत मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 28.37% मतदान हुआ है। इस बीच नयापारा पोलिंग बूथ के करीब खड़े होने को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हो गई।​ फिलहाल पुलिस ने मामले का शांत कराया है।

(11: 43 AM) 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

(11: 22 AM) सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में किया मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपनी पत्नी तारा सोनी ने संग वोट डाला है।

(11: 18 AM) सुनील सोनी ने किया जीत का दावा

भाजपा प्रत्याशी मतदान के लिए निकल चुके हैं। रास्ते में पड़ने वाले बूथों पर वे रुककर रिपोर्ट ले रहे हैं। नगर निगम के पास स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने भाजपा की बड़ी जीत होने का दावा किया। उनके मुताबिक भाजपा पर जनता का विश्वास है।

(10: 49 AM) जीते रहे सुनील सोनी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा - मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे(भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं।

(10: 30 AM) मतदान से पहले सुनील सोनी ने की पूजा-अर्चना

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने वोटिंग से पहले आने घर में पूजा-अर्चना की है। बता दें कि सोनी थोड़ी देर में वोटिंग के लिए निकलेंगे

(10: 02 AM) कांग्रेस की पोहा पार्टी

रायपुर के चांगोरा भाटा स्थित शांतिनिकेतन कॉलेज मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस के स्टॉल में कार्यकर्ता और वोटर्स के लिए पोहा की व्यवस्था की गई है।

(9: 53 AM) 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत हुई वोटिंग

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

(9: 30 AM) मतदाताओं ने कही ये बात

मतदान केंद्र पर मौजूद महिला पुरुष वोट डालने अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान मतदाताओं ने कहा कि सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। कुछ मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा का समर्थन करते हुए युवा प्रत्याशी को जिताने की बात कही तो कुछ मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी का पक्ष लिया।

(9: 00AM)कांग्रेस प्रत्याशी ने कही ये बड़ी बात

मतदान के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी निष्क्रिय प्रत्याशी हैं। आज मैने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है. इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा को ही सुनेगी।

(8: 59 AM) रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने की वोटिंग

रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने अश्विनी नगर मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी बड़ी लीड से जीत दर्ज करेंगे।

(8: 49 AM) एक्ट्रेस मोना सेन ने की वोटिंग

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की कलाकार मोना सेन ने मठपुरेना स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।

(8: 40 AM) पोलिंग बूथ के बाहर सेल्फी पॉइंट

सप्रे शाला में बने मतदान केंद्र में वोट देने के बाद सेल्फी लेने की भी व्यवस्था की गई है। लोग वोट डाल कर सेल्फी ले रहे हैं।

(8: 35 AM) कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल बूथ नंबर 178 पर अपना वोट डाला है।

(8: 20 AM) मठपुरेना मतदान केंद्र में लंबी कतार

मठपुरेना पोलिंग बूथ पर सुबह से लंबी कतार लगी है। मतदान करने सुबह से लोगों में उत्साह दिख रहा है। लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

(8: 18 AM) वोट डालने में महिलाओं ने दिखाया उत्साह

पोलिंग बूथ नवीन सरस्वती कन्या विद्यालय पुरानी बस्ती में वोट डालने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई है। संगवारी मतदान केंद्र में मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं हैं।

(8: 17 AM) वोट डालने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने की पूजा-अर्चना

वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने मंदिर में की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे मां, पत्नी और दादी के साथ हनुमान मंदिर भी पहुंचे।

(7:56 AM) वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकते हैं वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अहम जानकारियां दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों का पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज के जरिए भी वोट डाल सकता है। इसमें शर्त ये है कि मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए।

(7: 48 AM) वोटरों की लगी लम्बी लाइन

संजय नगर पोलिंग बूथ में वोटरों की लगी लम्बी लाइन लगी हुई है।

संबंधित खबरें

(7: 45 AM) वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने मंदिर में की पूजा

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने वोटिंग से मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने घर पर बड़ों का आशीर्वाद भी लिया। साथ ही किन्नर समाज के लोग आकाश शर्मा को आशीर्वाद देने घर पहुंचे।

(7: 05 AM) सीएम विष्णुदेव साय की रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से अपील

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर दक्षिण के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा - रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बनें।

(6: 45 AM) रायपुर में वोटिंग शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों में लाइन

रायपुर दक्षिण के बूथ क्रमांक 89 और 90 में सुबह 6 बजे से ही वोटर्स की लाइन लग गई। युवा, महिला और बुजुर्ग वोटर सुबह सुबह अपना वोट डालने पहुंचे।

(6.05 AM) मतदान समय और परिणाम

13 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के बाद सभी दलों की सामग्री सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी। उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

( 6.05 AM) फैक्ट फाइल

कुल मतदात: 2,71,169

पुरुष मतदाता: 1,33,800

महिला मतदाता:1,37,317

तृतीय लिंगी मतदाता: 52


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग