रायपुर

CM भूपेश ने PM मोदी के ट्वीट को किया रिट्वीट, बोले – सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने ने ट्वीट में कहा, सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। सुरक्षित रहना सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।

रायपुरMar 23, 2020 / 02:13 pm

Ashish Gupta

रायपुर. केंद्र सरकार (Central Government) और छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है। इसके बाद भी ऐसा देखने को मिल रहा है कि लोग घरों से निकल रहे हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नाराजगी व्यक्त की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने ने ट्वीट में कहा, सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। सुरक्षित रहना सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1241968944648347649?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी नगरीय निकायों में 31 मार्च तक लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक यात्री रेल सेवा को बंद कर दिया है। देश के अन्य नगरी निकायों में पहले से ही धारा 144 लागू है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेगी। अति आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल शॉप, किराना दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवाएं, घरेलू गैस आपूर्ति सेवा, नगर निगम की साफ-सफाई, कचरा निपटान सेवाएं और आवश्यक वस्तुओं के कमर्सियल परिवहन सेवाएं चालू चालू रहेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.