scriptCG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक्टिव मरीज 230 पहुंचे, बीते 24 घंटे में मिले 28 नए संक्रमित | CG Corona Update: 28 New Corona cases in Chhattisgarh in last 24 hours | Patrika News

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक्टिव मरीज 230 पहुंचे, बीते 24 घंटे में मिले 28 नए संक्रमित

locationरायपुरPublished: Oct 23, 2021 11:33:16 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढऩे लगी है। स्थिति यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या जो 180 के नीचे जा पहुंची थी, वह बढ़कर दोबारा 230 तक जा पहुंची है।

Newborn born with Corona Kavach

Newborn born with Corona Kavach

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढऩे लगी है। स्थिति यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या जो 180 के नीचे जा पहुंची थी, वह बढ़कर दोबारा 230 तक जा पहुंची है। गुरुवार को 38,शुक्रवार को 26 और शनिवार को 28 मरीज रिपोर्ट हुए। सबसे ज्यादा 6 मरीज जांजगीर चांपा में, 5 में दुर्ग, सुकमा में 4 और रायपुर में 1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। बस्तर संभाग में भी मरीज बढ़ रहे हैं।
ये आंकड़े अच्छे संकेत नहीं दे रहे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जितने भी मरीज मिल रहे हैं, उनमें से अधिकांश दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं। बीते 5 दिन की रिपोर्ट के मुताबिक जितने मरीज मिल रहे हैं, उससे कहीं कम मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, जिसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है।

प्रदेश के आंकड़े
कुल संक्रमित- 10,05,827
डिस्चार्ज- 9,92,025
एक्टिव- 230
मौतें- 13572
जांच- 21012

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के केस, 2 दिन में इतने मरीज मिले, जानें किस जिले में कितने संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो