script

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में एक्टिव केस शून्य, 20 में नहीं मिले नए मरीज, देखें ताजा आंकड़े

locationरायपुरPublished: Oct 10, 2021 10:42:06 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम हो रही है जो राहत की बात है। 29 के डिस्चार्ज होने के बाद अब सिर्फ 205 एक्टिव मरीज बचे हैं।

coronavirus.jpg

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना 6 हजार 15 मरीज मिले, सात मरीज की मौत, पॉजिटिविटी दर हुई 9.51 प्रतिशत

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों (Active cases of Corona in Chhattisgarh) की संख्या दिन-प्रतिदिन कम हो रही है जो राहत की बात है। 29 के डिस्चार्ज होने के बाद अब सिर्फ 205 एक्टिव मरीज बचे हैं। दुर्ग जिले में सबसे अधिक 31 एक्टिव बचे हैं। प्रदेश में रविवार को 13943 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।
28 में से 20 जिलों में एक भी नए केस रिपोर्ट नहीं हुए। सर्वाधिक दुर्ग जिले से 6 मरीज मिले हैं। रायपुर से भी 5 रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना से एक भी मौत दर्ज नही की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण से राहत जरूर मिली है, लेकिन खतरा टला नही है। त्यौहारी सीजन में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत है।

इन जिलों में मिले मरीज
दुर्ग-6, राजनांदगांव-1, बेमेतरा-1, रायपुर-5, रायगढ़-1, कोरबा-2, जांजगीर-2, जशपुर-1

प्रदेश में अब तक
संक्रमित- 1005530
डिस्चार्ज- 991755
एक्टिव- 205
मौत- 13570
छत्तीसगढ-1005530, आज- 19
रायपुर- 157958, आज-5

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से मौत पर 30 दिनों में मिलेगा 50 हजार मुआवजा, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो