इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 4914 कोरोना मरीज मिले। जबकि प्रदेश में 23 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। दुर्ग में 6, राजनांदगांव में 2, बालोद में 3, रायपुर में 2, बलौदाबाजार में 2, रायगढ़ में दो, जांजगीर चांपा में दो मरीज की मौत हो गई। जबकि बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबा और जशपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10.45 प्रतिशत रही। सबसे अधिक रायपुर में 1156 मरीज पाए गए।3318 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4382 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/4QeJ3MISV6
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 26, 2022