script

विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ा वर्ग और किसानों को एेसे साधेगी कांग्रेस

locationरायपुरPublished: Sep 30, 2018 07:23:19 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

चुनाव से पहले कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की जातियों को एकजुट करने की तैयारी तेज कर दी है।

रायपुर. चुनाव से पहले कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की जातियों को एकजुट करने की तैयारी तेज कर दी है। तय हुआ है कि अक्टूबर के पहले और दूसरे सप्ताह में संभागीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर पिछड़ा वर्ग की जातियों और किसानों का मुददा गरम किया जाए।
ये भी पढ़ें : CG Election 2018: 2013 में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 83 महिलाओं ने ही ठोका दावा

संभागों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करेगी कांग्रेस

इसकी तैयारी के लिए कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एक अक्टूबर को एक बैठक होनी है। इसमें प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, स्थानीय निकायों के जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसमें पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को भी शामिल होना है।
ये भी पढ़ें : 2013 में BJP के 41 उम्मीदवार हारे, पांच मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

1 अक्टूबर को राजीव भवन में तैयारी बैठक

पार्टी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया, इस बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनावो में पिछड़े वर्ग की निर्णायक भूमिका और कांग्रेस की किसान हितकारी नीतियों को मजबूत बनाने पर विचार होगा। उन्होंने कहा, इसके जरिए हमें पिछड़ा वर्ग के विकास के लिये कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं राज्य की भाजपा सरकार की सामाजिक विफलताओं को आम-जनता के बीच पहुंचाना है।

यहां होना है सम्मेलन
4 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग के चांपा में
5 अक्टूबर को रायपुर संभाग के बिलाईगढ़ और बलौदा बाजार में
7 अक्टूबर को दुर्ग संभाग के कवर्धा में
8 अक्टूबर को सरगुजा संभाग के सूरजपुर में
9 अक्टूबर को बस्तर संभाग के चारामा और जगदलपुर में

ट्रेंडिंग वीडियो