scriptCG Election 2023: BJP takes stock of activities in assembly segments | CG Election 2023: BJP के विधानसभा प्रभारियों से संगठन के नेताओं ने ली सियासी स्थिति | Patrika News

CG Election 2023: BJP के विधानसभा प्रभारियों से संगठन के नेताओं ने ली सियासी स्थिति

locationरायपुरPublished: Oct 17, 2023 01:01:54 pm

विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसेनजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा ने माइक्रो लेवल परमॉनिटरिंग शुरू कर दी है।

CG Election 2023: BJP के विधानसभा प्रभारियों से संगठन के नेताओं ने ली सियासी स्थिति
CG Election 2023: BJP के विधानसभा प्रभारियों से संगठन के नेताओं ने ली सियासी स्थिति
रायपुर। CG News: विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा ने माइक्रो लेवल परमॉनिटरिंग शुरू कर दी है। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की सियासी स्थिति की हर दिन जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा सभी 90 विधानसभाक्षेत्रों और संभाग प्रभारी बनाकर अन्य राज्यों से भेजे गए नेताओं की बैठक हर सप्ताह ली जा रही है। सोमवार को सभी 90 विधानसभा प्रभारी और संभाग प्रभारियों की प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.