CG Election 2023 : कांग्रेस ने 4 महिला प्रत्याशी को दिया मौका, अनिला भेड़िया और यशोदा वर्मा को इस सीट से मिला टिकट
रायपुरPublished: Oct 15, 2023 11:38:06 am
CG Election 2023 : कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है।


CG Election 2023 : कांग्रेस ने 4 महिला प्रत्याशी को दिया मौका, अनिला भेड़िया और यशोदा वर्मा को यहां से मिला टिकट
रायपुर। CG Election 2023 : कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। सूची में कांग्रेस ने 4 महिला प्रत्याशी को मौका दिया है। (congress party) पार्टी ने अनिला भेड़िया को डौंडी लोहारा से, यशोदा वर्मा को खैरागढ़ से, डोंगरगढ़ एससी से हर्षिता स्वामी बघेल को और भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी का नाम लिस्ट में जारी किया है।