CG Election 2023 : ऐसे लोग घर बैठे दे सकेंगे वोट, क्रिमिनल प्रत्याशियों को पालन करना होगा ये नियम, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
रायपुरPublished: Aug 26, 2023 12:08:06 pm
CG Election 2023 : हालांकि इसके लिए फार्म 12 D भरना होगा। 33 जिलों से दोनों वर्गों का डेटा मंगाया जा रहा...
रायपुर। CG Election 2023 :छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की जोरशोर से तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारी साझा की है। साथ ही वोटरों को कई सुविधाएं भी दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार 5 लाख बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे वोट कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए फार्म 12 D भरना होगा। 33 जिलों से दोनों वर्गों का डेटा मंगाया जा रहा।