scriptCG govt Job: Married graduate women will get jobs | CG govt Job : शादीशुदा ग्रेजुएट महिलाओं को मिलेगी नौकरी, वेतन 20 हजार रुपए मासिक | Patrika News

CG govt Job : शादीशुदा ग्रेजुएट महिलाओं को मिलेगी नौकरी, वेतन 20 हजार रुपए मासिक

locationरायपुरPublished: Mar 21, 2023 04:45:35 pm

CG govt Job : प्राइवेट सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 21 मार्च से 31 मार्च तक प्लेसमेंट कैम्प लगाए जा रहे हैं। CG job for Married woman

govt_job.jpg
प्रतिकात्मक फोटो
रायपुर. CG govt Job : विवाहित महिलाओं के लिए अलग से नौकरी करने का अवसर दिया जा रहा है। राजधानी के रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप में शादीशुदा ग्रेजुएट महिलाओं (Job for Married for woman) को 10 से 20 हजार रुपए मासिक वेतन की नौकरी मिलेगी। उन्हें 31 मार्च तक आवेदन करना होगा। प्राइवेट सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 21 मार्च से 31 मार्च तक प्लेसमेंट कैम्प लगाए जा रहे हैं। रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में यह प्लेसमेंट कैम्प (Latest job for woman) सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.